प्रदेश

मुख्यमंत्री के खंडवा पहुंचने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मयंक शर्मा

खंडवा ४ अप्रैल ;अभी तक;  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज लाडली बहना योजना‎ के सम्मेलन को संबोधित करने खंडवा आ रहे हैं। वे रोड शो भी करेंगे। उनके यहां पहुंचने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सीएसपी पीसी यादव ने  कहाकि कांग्रेस कार्यकर्त राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में सीएम को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने गांधी भवन और इंदिरा चैक पर दबिश दी। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रियेश चैकड़े, मुजाहिद कुरैशी, रितेश मेलुंदे, देवेंद्र थिठे, नवीन यादव, अभिजित जैन, इमरान गौरी, विनीत सकरगाय, अश्विन पटेल, दीपक मुल्लू राठौर, गुरपीत सिंह, खंडवा विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद पवार आदि को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के दौरान उन्हें सिटी कोतवाली ले जाने पर मुल्लू राठौर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन उनकी पुलिस ने गुंडागर्दी कर गिरफ्तार किया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। मैं निर्वाचित पार्षद हूं और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी। शहर की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलना चाहता था। तय काय्रक्रम अनुसार सीएम बुधवार को करीब ढाई बजे खंडवा आना प्रस्तावित है।वे   शहर में नगर निगम से इंदिरा‎ चैक तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक रोड शो करेंगे।‎

Related Articles

Back to top button