प्रदेश
मुख्यमंत्री ने डॉ. यादव ने किया कोरोना योद्धा डॉ. राजेश बोराना का सम्मान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० मई ;अभी तक; विगत दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में कोरोना योद्धा डॉ. राजेश बोराना का सम्मान किया।
मंदसौर प्रबुद्धजनों के कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अवगत कराया कि मंदसौर के डॉ. राजेश बोराना द्वारा 19 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2022 तक 2 साल 12 दिन तक जिला चिकित्सालय में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। घर परिवार को कोरोना के खतरे से बचाने के लिये डॉ. बोराना कोरोना कॉल के दौरान 13 महिने घर से बाहर रहे तथा कोरोना पीड़ित मरीजों की सेवा की। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया एवं उनके इस कार्य की सराहना की। इस दिन डॉ. बोराना का जन्मदिवस भी था।
सेन समाज को गौरवान्वित करने वाले डॉ. बोराना को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर सेन समाज के वरिष्ठजन श्यामलाल राठौड़ (लाभश्री), महेश गेहलोद, सागरमल बोराना, अर्जुनसेन राठौड़ (छोटू), अंतिम देवड़ा, अनिल परिहार, मनीष राठौड़ (मोनु), विजय गेहलोद (गोटू), हरिश परमार (गिगल), राजेश परमार, प्रमोद चौहान, शंभूसेन राठौर, घनश्याम परमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।