प्रदेश
मुरैना के जौरा में बोले कमलनाथ, कहा शिवराज सरकार ने जनता को बेरोजगारी, बलात्कार व शराब दी
देवेश शर्मा
मुरैना 13 मई ;अभी तक; मधयप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह लाड़ली योजना लाकर अपने पाप धोने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने प्रदेश को कोरोना, युवाओं को बेरोजगारी, महिलाओं को बलात्कार तथा शराब दी है। वे शिलान्यास करने वाले मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को जौरा कस्बे के मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व किसान सभा को संबोधित कर रहे थे।
अपने उद्बोधन में कमलनाथ मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे। वे बोले कि मैं न तो राजा हूं और न ही मामा, मैं तो जनता का सेवक हूं। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह ने अपने बीते 18 साल तक न महिलाओं और किसानों की कोई सुध नहीं ली। उन्होने कहा कि हमने तो अपनी 14 माह की सरकार में किसानों के ऋण माफ कर दिए थे, लेकिन भाजपा ने तो वह भी नहीं किए। लाड़ली बहना योजना तब लेकर आए जब उन्हें लगा कि अब सरकार हाथ से जा रही है। उन्होने कहा कि अभी तक उन्होंने महिलाओं के लिए यह योजना शुरु क्यों नहीं की। असल में वे इस योजना द्वारा अपने 18 साल के पाप धोना चाहते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया है। नौजवानों को बेरोजगारी दी है, किसानों को आत्महत्या दी है, महिलाओं को बलात्कार व शराब की समस्या दी है।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार की मनमानी से त्रस्त है तथा हर हाल में उससे पहले पिंड छुड़ाना चाहती है। उन्होंने जौरा वासियों से हाथ जोड़कर इस बार विधानसभा चुनाव कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए निवेदन भी किया।पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सभा में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह थे।