प्रदेश

मुरैना में जमीनी विवाद पर फायरिंगः एक की मौत, 3 घायल; पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद

devesh sharma
मुरैना 1 नवंबर ;abhi tak ; मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के बित्तोली गांव में शुक्रवार को पट्टे की जमीन को लेकर एक विवाद के दौरान फायरिंग की घटना हुई। इस दौरान बित्तोली गांव के निवासी कृष्णा गुर्जर ,46 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बित्तोली गांव के पास लभनपुरा गांव में जटवों की पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बित्तौली गांव के निवासी कृष्णा गुर्जर और बुलाकी गुर्जर दोनों इस जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से लड़ाई झगड़ा चल रहा था।
नूराबाद पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे, कृष्णा गुर्जर अपने भाई देसाई, करतार और अंकुर गुर्जर के साथ खेत में थे। इसी दौरान बुलाकी गुर्जर और उसके बेटे जितेंद्र गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में लाठी-डंडे के झगड़े में बदल गई। इसके बाद बुलाकी गुर्जर और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कृष्णा गुर्जर की मौत हो गई, जबकि देसाई, करतार और अंकुर गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ग्वालियर रेफर किया गया है।
नूराबाद थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया कि वे मौके पर हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button