प्रदेश

मेला की तैयारियों हेतु नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २२ नवंबर ;अभी तक;  भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला परम्परानुसार नपा परिषद मंदसौर के द्वारा लगाया जाना हैं दिनांक 23 नवम्बर से देवउठनी एकादशी से यह मेला परम्परानुसार  पशुपतिनाथ मंदिर के समीप मैदान में नपा परिषद के द्वारा लगाये जाने हेतु नपा प्रयासरत है। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं नपा परिषद के अधिकारीगण, कर्मचारीगण इस मेला के आयोजन हेतु निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने हेतु काफी दिनों से प्रयास कर रहे है। निर्वाचन आयोग के पास  नपा ने अनुमति हेतु पत्र व्यवहार भी किया है। अनुमति के अभाव में मेला की तैयारियां प्रभावित न हो इसके लिये भी नपा परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर प्रतिदिन तीन चार दिवस से मेला स्थल पर पहुंचकर मेला की तैयारियों को देख रही है ताकि परम्परानुसार यह देवउठनी एकादशी अर्थात 23 नवम्बर से प्रारंभ हो जाये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला की तैयारियों को लेकर मेला स्थल पर उपस्थित नपा के अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों से चर्चा की और मेला के आयोजन के संबंध में जो भी आवश्यक कार्य हो, उन्हें करने हेतु कहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पशुपतिनाथ मेला में बाहर से आने वाले व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये भी नपा के अधिकारियों कर्मचारियों को कहा है। श्रीमती गुर्जर ने बाहर से आये व्यापारीगण जो आ चुके है उनसे भी चर्चा की है और उन्हें परम्परानुसार जो भी सहयोग नपा से अपेक्षित है उन्हें देने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button