प्रदेश
मेवाड़ा सेन समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव विधायक श्री जैन ने मंदिर निर्माण हेतु 3 लाख रुपए की घोषणा की
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० नवंबर ;अभी तक ; मेवाड़ा सेन समाज पंचायत श्री सत्यनारायण श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार द्वारा सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर में अन्नकूट एवं देव दीपावली मिलन महोत्सव आयोजित किया। इस दौरान सेनजी महाराज एवं माँ नारायणी सहित परिसर में स्थित भगवान की श्री विग्रहों कोे अन्नकूट का भोग लगाया गया व प्रसादी वितरित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक श्री विपिन जैन, समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार, मॉ नारायणी माता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल, सहित समाजजनों ने सेनजी महाराज व माँ नारायणी माता की महाआरती की। महाआरती के पश्चात् भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसादी सभी समाज बंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की
इस अवसर पर अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों में सहयोग करने वाले लाभार्थी परिवार श्री राकेशजी मारोठिया, शुभम मारोठिया श्री प्रकाशजी मारोठिया व कमलजी मारोठिया, दीपक मारोठिया आदित्यसेन मारोठिया अनिकेत मारोठिया, श्री महेश परिहार, प्रीतेश परिहार परिवार, जगदीशचन्द्र मारोठिया(अभिनन्दन कॉलोनी), अमित मारोठिया, भगवती सिंह परिहार गड़ी डॉ. घीसालाल गंगवाल, आशीष गंगवाल, सत्यनारायण सकवाया, शरद सकवाया, दिनेश गहलोत सूर्यश सेन अभिनव धुर्वे नंदकिशोर राठौड़ श्रीमती चंदा डागी मंदिर के व्यवस्थापक ,सत्यनारायण मारोठिया, मागनीराम गंगवाल महेश माली कुणाल कुमावत समाज के कोतवाल भूरालालजी, टेंट के व्यवस्थापक अमन भाई, हलवाई के लच्छू भाई संजय साहू वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ दरोगा मंगल कोटियान सहयोगी सतीश चनाल राहुल पवार संदीप राठौर ललित कोतली का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक श्री जैन ने कहा कि सेन समाज भारतीय समाज की प्रमुख कड़ी है। मेरा निवेदन है कि समाजजन स्वयं की उन्नति प्रगति करे, समाज में कुरीतियों सामाजिक बुराई को त्यागें। आपने कहा कि सेन समाज के बिना किसी समाज का काम नहीं चल सकता। व्यक्ति के जन्म, परण और मरण तीनों वक्त सेन समाज बन्धु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मंदसौर सेन समाज द्वारा सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य प्रशंसनीय है। आपने मंदिर निर्माण हेतु विधायक निधि से 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।
स्वागत उद्बोधन देते हुए समाज अध्यक्ष श्री मारोठिया ने कहा कि सेन समाज के युवा आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है। खेल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा हर जगह सेन बन्धु अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मेवाड़ा सेन समाज द्वारा हर त्यौहारों को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कमल बी मारोठिया, महेश चौहान, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, नन्दकिशोर गेहलोद, ईश्वरलाल गंगवाल, कोदर सेन बानीखेड़ी, मगनीराम गंगवाल, अशोक चौहान, दिनेश गेहलोद, अजय सेन जवासिया, राकेश मारोठिया, जगदीश सेन नारायणगढ़, महेश परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया। सेन युवा संगठन के आदित्यसेन मारोठिया, आशीष गंगवाल, दीपक परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, महेश गेहलोद, अभिजीत राठौर, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, श्याम सेन, गौरव गेहलोद, अजय मारोठिया, राहुल चोहान, पियुष सकवाया, अक्षय गेहलोद, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, राहुल मारोठिया, नितेश गंगवाल, अंकित गंगवाल, कुलदीप सेन, सतीश परिहार, आयुष गेहलोद, देव चौहान लक्ष्यराज सेन आदि अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश परिहार ने किया एवं आभार डॉ. घीसालाल गंगवाल ने माना। उक्त जानकारी आदित्यसेन मारोठिया ने दी।