प्रदेश
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ नवंबर ;अभी तक; मेवाड़ा सेन समाज मंदसौर द्वारा सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर में अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री ब्रजेशसेन मारोठिया, वरिष्ठ श्री फकीरचंद परिहार, श्री नंदकिशोर राठौर, श्री सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन अध्यक्ष श्री विनोद परिहार, मॉ नारायणी माता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमती रामकन्या स्व. रामनारायण सकवाया संजय रूद्राक्ष सकवाया परिवार थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव जैसे सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता का निर्माण करते है। समाज की गतिविधियां समाज की प्रगति में सहायक होती है।
सेन युवा संगठन के अध्यक्ष श्री परिहार ने कहा कि सेन समाज अपने सामाजिक दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन कर रहा हैं। समाज द्वारा हर धार्मिक पर्वों पर सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाती है।
प्रारंभ में अतिथियों ने सेनजी महाराज एवं माँ नारायणी सहित परिसर में स्थित भगवान की श्री विग्रहों कोे अन्नकूट का भोग लगाया गया। तत्पश्चात् अतिथियों ने सेनजी महाराज व माँ नारायणी माता की महाआरती की। महाआरती के पश्चात् भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के श्रीमती रामकन्या सकवाया व संजय सकवाया का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया। कार्यक्रम मेें डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, नन्दकिशोर गेहलोद, ईश्वरलाल गंगवाल, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, महेश परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, राजेश चौहान, नागेश्वर चौहान, दशरथ पारस पुहार अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया, आदित्यसेन मारोठिया, आशीष गंगवाल, दीपक परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, श्याम सेन, अजय मारोठिया, कुणाल पंवार, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, अमित मारोठिया राहुल मारोठिया, , देव चौहान सहित समाजजन, मातृशक्ति, युवा एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार शरद सकवाया ने माना। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के श्रीमती रामकन्या सकवाया व संजय सकवाया का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया। कार्यक्रम मेें डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, नन्दकिशोर गेहलोद, ईश्वरलाल गंगवाल, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, महेश परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, राजेश चौहान, नागेश्वर चौहान, दशरथ पारस पुहार अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया, आदित्यसेन मारोठिया, आशीष गंगवाल, दीपक परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, श्याम सेन, अजय मारोठिया, कुणाल पंवार, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, अमित मारोठिया राहुल मारोठिया, , देव चौहान सहित समाजजन, मातृशक्ति, युवा एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार शरद सकवाया ने माना। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।