प्रदेश
मोबाईल टावर उपकरणों की चोरी करने वाली अंतराज्यीय को पकड़ा पुलिस ने
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ नवंबर ;अभी तक ; मन्दसौर पुलिस ने मोबाईल टावर उपकरणों की चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर इनसे 20 लाख रु कीमत की मशीनें जप्त की है। पकड़े गए बदमाश है मन्दसौर जिले की सीतामउ तहसील के रहने वाले है लेकिन इन्होंने 5 राज्यों में 47 जगह टावरों से चोरी करना कबूल किया है।
आज यहां कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से 20 लाख रु कीमत के मोबाईल टावर व अन्य उपकरणों से सम्बंधित मश्रुका को जब्त किया है। गिरफ्तार चारो आरोपी अंतरजातीय गैंग बनाकर मोबाईल टावरों की आंजना मशीनों एव अन्य उपकरणों को चोरी कर बड़े शहरों में लेजाकर बेचना कबूला है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के द्वारा मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यो में 47 जगहों से रात्रि में मोबाइल टावरों के उपकरणों की चोरी करने की वारदातों को कबूला है। थाना नई आबादी मन्दसौर, गरोठ शामगढ़, सीतामउ, व सुवासरा जिला मन्दसौर के थानों में भी इनसे पूछताछ की जाएगी जिनमें इन्होंने चोरी की वारदात की है। एसपी ने यह भी कहा कि इन बदमाशों के साथ कोई साथ ही जो मोबाइल टावर क्षेत्र में काम करता है इसकी पुलिस जांच कर रही है। पकड़े गए बदमाश चोरी की गईं मशीन बेचने के जुगाड़ में थे। पुलिस ने इनसे 9 नग आंजना डिवाइस मोबाइल टावर मशीन कीमती 20 लाख रु व एक हुंडई कम्पनी की इओएन कार कीमती 3 लाख रु जप्त की है।
इस मामले में पकड़े गए बदमाशों के नाम है तूफानसिंह राठौर 21 , मेहरबानसिंह सिसोदिया 23, करुलाल नायक 21, हेमंत उर्फ नितेश राठौर 19 सभी निवासी ग्राम बपच्या थाना सीतामउ जिला मन्दसौर ।