यातायात पुलिस द्वारा मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात नियमों से छात्राओं को कराया अवगत
दीपक शर्मा
पन्ना १३ नवंबर ;अभी तक ; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा मनहर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना की छात्रो को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एंव थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार के द्वारा मनहर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना की छात्रो को थाना यातायात के ट्राफिक सिग्नल पार्क का भ्रमण कराया गया तथा छात्राओ को ट्राफिक सिग्नल,रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, एमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के संबंध में दी गयी विस्तृत जानकारी दी एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तृत चर्चा की।
सभी को परिवार की जिम्मेदारियो को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चलाने की सलाह दी एवं सभी से यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई व ब्रीथ एनालाइलजर, ई चालान मशीन, इन्टरसेप्टर वाहन आदि यातायात उपकरणो के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा ओवरलोड वाहनों में बैठकर यात्रा न करने की अपील की गई, सुरक्षित घर से स्कूल व स्कूल से घर जाने के लिए बताया गया।