यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत वाहनो चालको के खिलाफ की कार्यवाही
दीपक शर्मा
पन्ना २६ अप्रैल ;अभी तक; परिवहन आयुक्त ग्वालियर तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश भर मे सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के दौरान यातायात नियमो को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा तथा नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।
यातायात प्रभारी अमरदास कनारे द्वारा 26 अप्रेल को विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की गई है। जिसमें तीन सवारी व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलातें हुए समन शुल्क वसूल किया गया, जिसमे 27 हजार 9 सौ समन शुल्क वसूला गया। तीन सवारी बैठाने बाले कुल 03 वाहन चालकों के विरुद्द 1500 रुपये एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण न करने वाले 16 वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 8000 रुपये अन्य धाराओं सहित कुल 71 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 27 हजार 9 सौ रूपये समन शुल्क बसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुनील पान्डये, कमलेश सिंह, सतेन्द्र आदि उपस्थित रहें।