प्रदेश
रतलाम मंडल पर पेंशन अदालत जून-2024 संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए 18 जून, 2024 को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
रेलवे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरो से आवेदन मांगे गये थे। इस पेन्शन अदालत में निर्धारित दिनांक तक कुल 38 आवेदन तथा पेंशन अदालत के दौरान 18 जून, 2024 को 07 आवेदन प्राप्त हुए। सभी 45 प्रकरणों का तत्काल निपटारा किया गया। इस दौरान कुल 05 पेंशन पे आर्डर (पी.पी.ओ.) जारी किये गये जिसे उपस्थित सेवा निवृत कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनरो को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर द्वारा व्यक्तिगत रुप से प्रदान किया गया । अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री अशफाक अहमद ने उपस्थित सभी रेलवे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरो को आश्वासन दिया कि केवल पेंशन अदालत में ही नहीं बल्कि कार्य दिवसो में भी पेंशनरो की समस्याओ पर कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग द्वारा पुर्ण सहयोग किया जायेगा ।
पेंशन अदालत में करीब 60 रेलवे पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर, वरिष्ठ नागरिक उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे । इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अम्बालाल लबाना, श्री भागराम मीना, श्री इलंगो पडैयाची, सहायक मंडल वित्त प्रबन्धक श्री गोपाल प्रसाद तिवाड़ी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।