प्रदेश
राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुनजी का प्राकट्य उत्सव जायसवाल (कलचुरी) समाज द्वारा मनाया गया हवन व महाआरती के साथ हुए अनेक आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक ; भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्रावतार, चक्रवर्ती सम्राट सप्तदीपेश्वर भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन के प्राकट्य उत्सव कार्तिक शुक्ल सप्तमी पर जायसवाल समाज मंदसौर द्वारा उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
प्राकट्य दिवस के अवसर पर जायसवाल (कलचुरी) समाज द्वारा प्रातः 9 बजे से हवन व महाआरती का आयोजन किया। तत्पश्चात् समाज की प्रतिभाओं ने डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सेदारी की। महिलाओं के लिए रंगोली एवं चेयररेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्राकट्य उत्सव का आयोजन जायसवाल (कलचुरी) समाज विगत दो वर्षों से कर रहा है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विजेता प्रतियोगी बच्चों एवं महिलाओं को समाजजनों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी समाजजनों का सहभोजन सम्पन्न हुआ।