प्रदेश

राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने तेलिया तालाब का निरीक्षण किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १८ जून ;अभी तक;  मंगलवार को राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने नपा अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ तेलिया तालाब पहुंचे और उन्होंने पिकनिक स्पॉट, यशोधर्मन प्रतिमा स्थल, तालाब वेस्ट वियर एवं आसपास के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण कि दौरान जल कार्य सभापति श्री निलेश जैन, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी, नपा उपयंत्री महेश शर्मा, भाजपा नेता अजय रत्नावत, राजेश मण्डवारिया, नपा कर्मचारी जाकिर भाई भी साथ थे।

राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर व  नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने तेलिया तालाब के जल भराव में कोई परेशानी नहीं आवे इसके लिये पानी की आवक में जहां भी बाधा है उसे हटाने पर  नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा की। नपाध्यक्ष  श्रीमती गुर्जर ने सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह को निर्देश दिये कि वर्षा प्रारंभ होने के पूर्व तेलिया तालाब  के सभी किनारों को अच्छी तरह साफ सफाई कराये। वेस्ट वियर व तालाब के पास वाली पाल को भी अच्छी तरह देख ले। यदि वहां अनावश्यक पौधे उग आये है तो उन्हें भी हटाये। तेलिया तालाब सुंदर दिखे इसके लिये जो भी मेंटनेंस कार्य किया जाता है वह करें। पिकनिक स्पॉट पर जो भी पौधे एवं पेड़ है उनकी नियमित देखभाल हो। उनकी कटाई छटाई पर भी ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान जलकार्य सभापति निलेश जैन, क्षेत्रीय पार्षद गरिमा भाटी ने अपने सुझावों से सांसद श्री गुर्जर व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button