राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसम्बर को, जिले के 6 केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
खण्डवा १६ दिसंबर ;अभी तक; मण्प्रण् लोक सेवा आयोग इंदौर व्दारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक वर्ष 2023 के लिए खंडवा जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिन 6 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी उसमें शासकीय मोतीलाल नेहरू हाई सेकेंडरी स्कूल खंडवाए महात्मा ज्योतिराव फूले पॉलिटेक्निक कॉलेज सिहाड़ा रोड खण्डवाए महारानी लक्ष्मी बाई शसकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूलए शासकीय श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालयए माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय गर्ल्स कॉलेज एवं श्री नीलकण्ठेश्वर महाविद्यालय खण्डवा शामिल है। परीक्षा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मंडलोई ने बताया कि इस परीक्षा में जिले के कुल 2189 विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए सहायक नियुक्त करने हेतु परीक्षा के एक दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष को सूचित करें। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रथम सत्र में प्रातः 9ः30 बजे एवं द्वितीय सत्र में दोपहर 1ः45 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के पश्चात प्रथम सत्र में 9ः45 बजे से तथा द्वितीय सत्र में 2 बजे से ओण्एमण्आरण् शीट का वितरण प्रारंभ किया जायेगा।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने बताया कि परीक्षा के दौरान कफलींकए धूप का चश्माए जूते.मोजेए हाथ के बैंडध्हाथ में बंधे बंधनए मोबाइलए घड़ीए केलकुलेटरए रबरए पेसिंलए क्लचरए बकलए हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिकए चमड़े के बैंडए कमर में पहने जाने वाले बेल्टए पर्स तथा अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइज वर्जित रहेगी। मण्प्रण् लोक सेवा आयोग व्दारा संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत आईएएस श्री महेंद्र सिंह भिलाला को नियुक्त किया गया हैए विद्यार्थी शिकायत हेतु उनके मोबाइल नंबर 9425093588 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0733.226666 पर भी विद्यार्थी शिकायत दर्ज कर सकता है।