प्रदेश
राज्य सेवा की 13 केंद्रों पर हुई प्रारम्भिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा और निगरानी में हुई सम्पन्न
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 17 दिसम्बर ;abhi tk; मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में एक कैदी को भी शामिल होने का अवसर मिला है। परीक्षा नोडल अधिकारी श्री राहुल नायक ने बताया कि जैसे शिक्षा का अधिकार है उसी तरह शा. उत्कृष्ठ विद्यालय में बने केंद्र पर उपजेल बालाघाट के एक कैदी को भी अपनी योग्यता सिद्ध करने का पूरा अवसर परीक्षा में शामिल कर दिया गया। शहर के सभी 13 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्परन्न हुई। परीक्षा की सफलता के लिए कड़ी सुरक्षा और निगरानी के पूरे इंतजाम किए गए थे। आयोग द्वारा निर्धारित दो पालियों में सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 2:15 बजे से दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी व एसडीएम श्री राहुल नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से समपन्न हुई है।परीक्षा की निगरानी के लिए कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्थानीय पीजी कॉलेज व महर्षि कॉलेज में बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही लगातार रूप से अपर कलेक्टर श्री ओपी सनोडिया व अन्य अधिकारियों तथा उड़नदस्ते ने निगरानी की।
पहली पाली में 4201 और द्वितीय पाली में 4152 परीक्षार्थी हुए शामिल
एसडीएम श्री नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सभी नियमों का पालन किया गया। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में 4201 ने परीक्षा दी जबकि 1501 अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 4152 ने परीक्षा दी व 1550 अनुपस्थित रहे। जिले में कुल 5702 परीक्षार्थियों के लिए 13 केंद्र बनाए गए थे।