प्रदेश

रामनवमी पर्व पर कुमावत समाज ने निकाला भव्य चल समारोह, हुई भगवान श्रीराम की महाआरती

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 30 मार्च अभीतक । क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के पावन पर्व रामनवमी पर समाज के द्वारा गुरुवार 30 मार्च को भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह की शुरुआत नरसिंहपुरा स्थित श्री राम जानकी मंदिर से भगवान श्री राम की पूजन अर्चन के साथ हुई। चल समारोह में सबसे आगे बग्धी में भगवान श्रीराम एवं संत श्री बालयोगी श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदासजी महाराज उज्जैनवाले, राष्ट्रीय संत डॉ श्री मिथिलेश जी नागर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे।


चल समारोह नरसिंहपुरा के मुख्य मार्गो से होता  हुआ भगवत नगर, राम टेकरी, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, घंटा घर, नयापुरा रोड से पुनः राम जानकी मंदिर नरसिंहपुरा पहुंचां। चल समारोह में पुरूष सफेद वस्त्र तो वहीं महिलाएं केशरियां एव चुनरी की साडी धारण कर चल समारोह की शोभा बढा रही थी। युवा वर्ग डीजे पर झूम रहकर अपना उत्साह प्रकट कर रहे थे। चल समारोह का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समारोह में युवाओं द्वारा जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए कतारबद्ध होकर चल रहे थे।  चल समारोह के अंत में राम जानकी मंदिर में भगवान श्री राम की महाआरती उतारी गई। तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया। चल समारोह का बीपीएल चौराह पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कुमावत समाज के अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, उपाध्यक्ष वर्दिचंद कुमावत, सचिव मोहनलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष करुलाल कुमावत, राजू कुमावत, मुकेश कुमावत लियो, विनोद कुमावत, लोकेंद्र कुमावत, राजू कुमावत, राजेश कुमावत, मदनलाल कुमावत, अशोक कुमावत, अमित कुमावत, गणपत कुमावत, गोरधन कुमावत, दशरथ कुमावत, गोपाल कुमावत, चांदमल कुमावत, नटवर नट्टू कुमावत, ओम कुमावत, प्रहलाद कुमावत आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ओम कुमावत ने दी।

Related Articles

Back to top button