राम नवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
दीपक शर्मा
पन्ना १५ अप्रैल ;अभी तक; प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जन्मोत्सव पन्ना नगर में बड़े धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है श्री राम जानकी मंदिर में श्री रामचंद्र जी की भव्य झांकी विराजमान की गई है और नित्य पूजा आरती के साथ सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है प्रभात फेरी श्री राम जानकी मंदिर से होकर पूरे नगर में भ्रमण करती है जिसका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु भक्तों को अल्पाहार कराकर अस्पताल चौराहे के ब्रजधाम काम्पलेक्स मैं स्वागत किया गया एवं धीरज तिवारी ने अपने घर के सामने मिष्ठान प्रसाद से स्वागत किया।
श्रीराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्यो तरुण पाठक, देवेंद्र सिंह बबलू यादव, कमल लालवानी, कल्लू शुक्ला, अशोक गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रभात फेरी का आयोजन प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच किया जाता है। जिसमें उत्साहित श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि रामनवमी के दिन स्वयं 4 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें डीजे, बैंड, दलदल घोड़ी, और वाद्य यंत्रों के साथ नाचती है, हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे शोभा यात्रा पन्ना नगर में भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचेगी समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालु भक्तों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।