प्रदेश

रावण महान पंडित ,विद्वान और भगवान शिवजी का भक्त था

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , मल्हारगढ़ 13 अक्टूबर अभीतक । इस अवसर पर नगर परिषद एव दशहरा उत्सव समिति के अतिथियों ने कहा कि रावण महान पंडित, विद्वान था और शिव जी का भक्त था किंतु उसके अहंकार के कारण उसका पतन हुआ था, इसलिए हमें भी हमारे अंदर छुपे हुए अहंकार रूपी रावण को समाप्त करना है और मन में अहंकार की गंदगी र्को निकाल कर मन को स्वच्छ रखना है। उसके साथ ही हमारे नगर को भी स्वच्छ रखकर देश में नंबर वन पर लाना है ।
  अतिथिगण दशहरे पर रावण दहन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। नगर की गौरवमयी परंपरा के अनुसारनगर परिषद एवं दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा मैदान पर अतिथियों द्वारा ३1 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया । इस अवसर पर संघ के खंड संचालक  बटवाल ,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री पंडित राजेश दीक्षित , नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत , नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गी , अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी , समाजसेवी विमल की रतनावत , प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक ,गांव ठाकुर प्रताप सिंह सोलंकी ,सभापति खुमान सिंह सोलंकी ,समाजसेवी मदन मोहन श्रीवास्तव मंचासीन थे ।
 रावण दहन के पूर्व बजरंग अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी और महेश बैरागी के मार्गदर्शन में अखाड़े के खिलाड़ियों और बालिका खिलाड़ियों द्वारा हैरत अंगेज शस्त्र कला के करतब दिखाए गए रावण दहन के पूर्व गंगा माता की तर्ज पर भवानी माता गरबा मंडल के अध्यक्ष अनिल जी यति के मार्गदर्शन में भवानी माता ग्रुप द्वारा ढोल धमाके और भंव्य अतीशबाजी के साथभगवान श्री राम की महाआरती की गई इसके पूर्व अतिथियों द्वारा अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी महेश बैरागी एवं रावण के पुतले का निर्माण करने वाले ओम प्रकाश अटवाल सुनील अटवाल अनिल अठवाल का साफा बांधकर सम्मान किया गया ।
 इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील शर्मा ,नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत ,सभापति खुमान सिंह सोलंकी ,पार्षद दिलीप तिवारी, पार्षद पति हरिशसाहू ,विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी , सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया एवं दशहरा उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया ।  इसके बाद दशहरा उत्सव समारोह के अतिथियों ने भव्य आतिश बाजी और ढोल धमाकों के साथ 31 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया ।इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गहलोत ने किया। दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button