प्रदेश

राष्ट्र धर्म प्रहरी अलकंरण से युपी मे सम्मानीत हुए मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री  

महावीर अग्रवाल

मंदसौर/सरसावा (सहारनपुर) २४ दिसंबर ;अभी तक; दिव्य शक्ति अखाड़ा द्वारा आयोजित 15 से 17 दिसम्बर 23 तक तीन दिवसीय वेद,प्राच्य विद्या,ज्योतिष ,आयुर्वेद,तंत्र,मंत्र,व संत सम्मेलन का आयोजन श्री प्राणनाथ विद्या पीठ,सरसावा,सहारनपुर (उ.प्र.)में सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पीठाधीश्वर,दक्षेश्वर महादेव मंदिर(कनखल ,हरिद्वार) मुख्य संरक्षक दिव्य शक्ति अखाड़ा,अनन्त विभूषित महंत श्री रविन्द्र पूरी जी महाराज व बाबा निरंजन नाथ जीअवधूत मुख्य संरक्षक, दिव्य शक्ति अखाड़ा ट्रस्ट, मुख्य गुरु गोरखनाथ गुरुकुल के परम सानिध्य में ,  संत श्री कमल किशोर जी महाराज आचार्य महामंडलेश्वर, दिव्य शक्ति अखाड़ा ट्रस्ट (पंजी.)ने विशाल आयोजन संयोजित किया।तथा स्वामी राजन स्वामी जी महाराज मुख्य ट्रस्टी/संचालक श्री प्राणनाथ विद्या पीठ ट्रस्ट सरसावा ओर आचार्य अशोक जी महाराज ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।

भारतवर्ष के 85 नगरों के 200 से अधिक विद्वानों ने अपने पारंगत विषयों पर संभाषण करते हुए ,विचारों का आदान प्रदान किया।यंहा भारतवर्ष की अखंडता के लिए,राष्ट्र धर्म एकत्व और मानवता की भावना से ओत-प्रोत , सनातन संस्कृति के प्रसार के लिए कटिबद्ध, सनातन के सिद्धांतों के प्रकाश को विश्व में आलोकित करने और भारतवर्ष को विश्वगुरु के रूप में देखने की लालसा संजोए-सकारात्मक ऊर्जा से निरन्तर कार्य करने पर दिव्य शक्ति अखाड़ा ट्रस्ट सहारनपुर ओर ज्ञानपीठ ट्रस्ट,सरसावा ने संयुक सन्मानष् राष्ट्र धर्म प्रहरीष् से आचार्य पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री जी (मालवा स्वामी) जी महाराज ,श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर, मन्दसौर (म.प्र.) को सम्मानित कर गौरवान्वित अनुभव किया तथा दीर्घायु, स्वस्थ, यशस्वी हो,धर्मक्षेत्र के लिए कार्य करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद सदा बना रहे,इन शुभकामनाओं ओर सद्भावना सहित,प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button