प्रदेश
रोटरी के अध्यक्ष, सचिव का प्रशिक्षण सेमीनार इंदौर में सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक; रोटरी क्लब 2024-25 के अध्यक्ष-सचिव प्रशिक्षण सेमिनार इंदौर में सम्पन्न हुआ। रोटरी मण्डल 3040 के 111 क्लबों के प्रतिनिधियों ने उक्त सेमिनार में भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि रोटरी क्लब मंदसौर से आगामी अध्यक्ष रोटे. सुरेन्द्र जैन (योग गुरू) व आगामी सचिव रो. रितेश भगत ने भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए रोटरी मण्डलाध्यक्ष (2024-25) अनीश मलिक ने कहा कि रोटरी सदस्यता वृद्धि अभियान क्लब हाथ में लेवे तथा विभिन्न सेवा प्रकल्प के माध्यम से दरिद्र नारायण की सेवा करने का लक्ष्य बनाकर कार्य करें।
पी.डी.जी. संजीव गुप्ता ने सभी को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर, पंजाब से पीडीजी गुरजीत सेखु व ग्वालियर से इलेक्ट गवर्नर राहुल श्रीवास्तव ने सेवा के नये मंत्र दिये। इस अवसर पर आगामी गवर्नर सुशील मल्होत्रा, संस्कार कोठारी आदि उपस्थित थे।
ग्रांट मैनेजमेंट सेमिनार में पी.डी.जी. सीए नितिन डफरिया ने रोटरी फाउण्डेशन की विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर होस्ट क्लब अध्यक्ष उपिंदर घर, इवेंट चेयरमैन जयेश झा, पीडीजी गजेन्द्र नारंग, डिस्ट्रिक्ट सचिव दीप्ति कोठारी, सहायक मण्डलाध्यक्ष 2024-25 आशीष गर्ग आदि उपस्थित थे।