प्रदेश
रोटरी क्लब द्वारा सेवाभावी सीए व डाक्टर्स का किया सम्मान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा नवीन सत्र के प्रथम दिन चिकित्सकों एवं चार्टर्ड एकाउन्टे्टस का सम्मान एक गरिमामय समारोह में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. देवेन्द्रजी शास्त्री ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्य सेवा को आत्मसात करे। मानव सेवा के कल्याण में रोटरी का अहम योगदान है। आपने कहा कि प्रभु भक्ति से मन को शांति मिलती है। जरूरतमंदों की सेवा करने से ही हमें सुकुन मिलता है। दरिद्र नारायण की सेवा ही सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर रोटरी के सहायक मण्डलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा ने कहा कि सेवा के सभी निर्धारित प्रकल्पों पर रोटरी मंदसौर कार्य कर रहा है। रोटरी मंदसौर के स्थाई प्रोजेक्ट्स मण्डल की मिसाल है। आपने कहा कि मण्डल में सेवा कार्यों में रोटरी क्लब मंदसौर की एक पहचान है। क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने रोटरी प्रार्थना का वाचन किया। क्लब सीईओ दिनेश जैन सीए ने कहा कि विश्व परिदृश्य में आज भारत तेजी से उभर रहा है। आपने कहा कि आज वित्तीय प्रबंधक क्षेत्र में सेवा के अनेक अवसर उपलब्ध हैं । रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश सिंघवी ने चिकित्सकों की समाज सेवा की सराहना की। आपने कहा कि सीए देश की आर्थिक तरक्की की नींव होते है।
स्वागत भाषण देते हुए रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि इस वर्ष भी रोटरी के कई सेवा प्रकल्प आयोजित किये जायेंगे। पर्यावरण प्रकल्प के अंतर्गत पौधारोपण इसी सप्ताह किये जायेंगे। योग करने से हम निरोग रह सकते है। योग गुरु सुरेन्द्र जैन योग के माध्यम से नियमित निःशुल्क सेवा दे रहे है।
इस अवसर पर संजय गोठी व प्रीति जैन ने भी अपने विचार रखे। सीए डे के अवसर पर सीए दिनेश जैन, सीए विनय अग्रवाल व डॉक्टर्स डे पर डॉ. कमलेश कुमावत, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. मनीषा मेहता, डॉ. अजय व्यास, डॉ. के.एल. राठौर, डॉ. अभिनव पारिख, डॉ. एस.एम. जैन, डॉ. अली उर रहमान, डॉ. पी.सी. जैन, डॉ. मुकेश बागड़ी, डॉ. यश मित्तल, डॉ. योगेन्द्र कोठारी, डॉ. ऋषि मेहता, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, डॉ. प्रकाश कारपेंटर, डॉ. वीणा व्यास, डॉ. अंजू कोठारी, डॉ. सदफ रहमान, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, योगा ट्रेनर श्रीमती प्रीति जैन का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश रांका ने किया। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना। अतिथियों का स्वागत प्रहलाद काबरा, नरेन्द्र मेहता, शरद गांधी, अशोक जैन, अशोक उकावत, प्रमोद कीमती, राकेश डोसी, राधेश्याम झंवर, प्रकाश सिसौदिया, विमल पामेचा, रितेश भगत, सौरभ तोमर, मनीष गर्ग, सूरज तोमर, राहुल नाहटा, भूपेन्द्र सोनी, पिंकेश चेलावत, नरेन्द्र मारू, रोहित छाबड़ा, पवन सेठिया, विवेक जैन, आदित्य पोरवाल, वर्णिका पोरवाल, धीरज कांकरिया, कपिल खेराजानी, दीपक लिमानी, शशिकांत जोशी, संजय जैन, रोहित संघवी, विवेक पोरवाल, अनुज पोरवाल, सरोज पोरवाल, सोनू चौधरी, सोरभ जैन, शशि मारू, ज्योति उकावत, सीमा गांधी, दीपा रांका, दिव्या मारू, सीमा जैन, विनिता सिंघवी, प्रिया भगत, बिन्नो कीमती, निधि संघवी किया।
स्वागत भाषण देते हुए रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि इस वर्ष भी रोटरी के कई सेवा प्रकल्प आयोजित किये जायेंगे। पर्यावरण प्रकल्प के अंतर्गत पौधारोपण इसी सप्ताह किये जायेंगे। योग करने से हम निरोग रह सकते है। योग गुरु सुरेन्द्र जैन योग के माध्यम से नियमित निःशुल्क सेवा दे रहे है।
इस अवसर पर संजय गोठी व प्रीति जैन ने भी अपने विचार रखे। सीए डे के अवसर पर सीए दिनेश जैन, सीए विनय अग्रवाल व डॉक्टर्स डे पर डॉ. कमलेश कुमावत, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. मनीषा मेहता, डॉ. अजय व्यास, डॉ. के.एल. राठौर, डॉ. अभिनव पारिख, डॉ. एस.एम. जैन, डॉ. अली उर रहमान, डॉ. पी.सी. जैन, डॉ. मुकेश बागड़ी, डॉ. यश मित्तल, डॉ. योगेन्द्र कोठारी, डॉ. ऋषि मेहता, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, डॉ. प्रकाश कारपेंटर, डॉ. वीणा व्यास, डॉ. अंजू कोठारी, डॉ. सदफ रहमान, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, योगा ट्रेनर श्रीमती प्रीति जैन का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश रांका ने किया। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना। अतिथियों का स्वागत प्रहलाद काबरा, नरेन्द्र मेहता, शरद गांधी, अशोक जैन, अशोक उकावत, प्रमोद कीमती, राकेश डोसी, राधेश्याम झंवर, प्रकाश सिसौदिया, विमल पामेचा, रितेश भगत, सौरभ तोमर, मनीष गर्ग, सूरज तोमर, राहुल नाहटा, भूपेन्द्र सोनी, पिंकेश चेलावत, नरेन्द्र मारू, रोहित छाबड़ा, पवन सेठिया, विवेक जैन, आदित्य पोरवाल, वर्णिका पोरवाल, धीरज कांकरिया, कपिल खेराजानी, दीपक लिमानी, शशिकांत जोशी, संजय जैन, रोहित संघवी, विवेक पोरवाल, अनुज पोरवाल, सरोज पोरवाल, सोनू चौधरी, सोरभ जैन, शशि मारू, ज्योति उकावत, सीमा गांधी, दीपा रांका, दिव्या मारू, सीमा जैन, विनिता सिंघवी, प्रिया भगत, बिन्नो कीमती, निधि संघवी किया।