रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने मंदसौर क्लब की अधिकारिक यात्रा की, सेवा प्रकल्पों का किया अवलोकन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ अप्रैल ;अभी तक; रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष श्री जिनेन्द्र जैन अपनी अधिकारिक यात्रा पर मंदसौर आये। इस दौरान श्री जैन ने रोटरी के सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया तथा साथ ही कई सेवा कार्यों की सौगात भी उनके करकमलों द्वारा दी गई। श्री जैन के साथ अधिकारिक यात्रा में पर प्रथम महिला रश्मि जैन भी थी।
होटल जजमान में क्लब की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, श्रीमती रश्मि जैन, असिस्टेंड गर्वनर दिनेश रांका, क्लब अध्यक्ष संजय गोठी, सचिव भूपेन्द्र सोनी मंचासीन थे। मण्डलाध्यक्ष श्री जैन ने रोटरी क्लब मंदसौर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब द्वारा की जा रही सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहे। मंदसौर क्लब के स्थाई प्रकल्प मानव समाज के लिए प्रेरणास्पद है । आपने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद के लिये हमारे हाथ पहुंचे ऐसा प्रयास हो। हम अपने सेवा कार्यों से दूसरों के लिये आदर्श स्थापित करे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने क्लब द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। श्री गोठी ने कहा कि रोटरी क्लब दया, करुणा वात्सल्यता के भावों को अंतर्मन में स्थापित कर कार्य कर रही है । सन 1977 से आज तक क्लब ने सेवा के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आपने रोटरी के कार्य जिसमे ग्लोबल ग्रांट से जिला अस्पताल में मशीन, सीएसआर से स्मार्ट टीवी, रोटरी फाउंडेशन को पीएचएफ सदस्य, 12 नए सदस्यों की एंट्री, एवरी रोटेरियन एवरी ईयर दानदाता क्लब, फेलोशिप के तहत घर-घर शुभकामना, रोटरी के स्थाई प्रोजेक्ट आदि की जानकारी दी। वर्ष भर का सेवा का कार्यों का विवरण सचिव रिपोर्ट में सचिव भूपेंद्र सोनी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया।
रतलाम से आये संस्कार कोठारी, दीप्ति कोठारी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। रोटरी प्रार्थना का वाचन प्रवीण उकावत ने किया। अतिथि परिचय रोटे राजेश सिंघवी ने दिया। दिनेश रांका द्वारा एक जरूरत मंद को सिलाई मशीन भी भेंट की। इस अवसर पर पांच पीएचएफ की घोषणा हुई जो डॉ. संजीव मेहता, शैलेन्द्र भण्डारी, पवन जैन, संजय जैन, कपिल भण्डारी रहे।
अतिथि स्वागत सीईओ दिनेश जैन, ट्रेनर कनक पंचोली, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, राधेश्याम झंवर, सुधीर लोढ़ा, राजेश सिंघवी, शरद गांधी, प्रहलाद काबरा, कारूलाल सोनी, प्रमोद कीमती, विमल पामेचा, अशोक उकावत ,प्रवीण उकावत, आगामी अध्यक्ष पवन पोरवाल, सौरभ तोमर, रमेश पारिख, शैलेंद्र भंडारी, मनीष गर्ग, पिंकेश चेलावत, हरीश पारीख आदि ने किया। इस अवसर पर क्लब के पवन सेठिया, सुरेंद्र जैन योगगुरु, सुरेश जैन, ओमप्रकाश गौड़, डॉ. अभिनव पारिख, रोहित छाबड़ा, अमित छाबड़ा, रितेश भगत, पवन सेठिया, शशिकांत जोशी, अनिल चौधरी, लोकेश अग्रवाल, विवेक जैन, चंद्रेश झंवर आदि सदस्य उपस्थित रहे। आभार क्लब सचिव भूपेन्द्र सोनी ने माना।
दो देहदान की घोषणा हुई– कार्यक्रम में रोटरी क्लब की प्रेरणा से ठाकुर भूपेंद्र सिंह ठिकाना निम्बोद एवं एवम अल्पना ‘‘मीना’’ गांधी ने देहदान की घोषणा की। जिसका उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही इस वर्ष में हुए देहदान में देहदानी परिवार का सम्मान भी कार्यक्रम में किया।
भगवान श्री पशुपतिनाथ के किए दर्शन-मण्डलाध्यक्ष श्री जैन ने सपत्नीक मंदसौर आगमन पर सर्वप्रथम भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन, पूजन व अभिषेक किया। तत्पश्चात् श्री जैन गौशाला पहुंचे जहां गौमाता को आहार कराया।