प्रदेश
रोटरी महिला सैटेलाइट क्लब मंदसौर का गठन की घोषणा हुई एवं नवगठित कार्यकारिणी ने सेवा कार्य की ली शपथ*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ जून ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर ने सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान कायम की है। विगत दिवस रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष योग गुरु रो.सुरेन्द्र जैन व सचिव रो.रितेश भगत के नेतृत्व में रोटरी सैटेलाइट महिला क्लब ने भी नई कार्यकारिणी की शपथ ली। इसके अंतर्गत क्लब चेयर के रूप में श्रीमती श्वेता कपूर सहित पदाधिकारियों ने वर्षभर सेवा कार्यों को संचालित करने की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पद ग्रहण अधिकारी रोटरी के आगामी मंडलाध्यक्ष रो. अनीश मलिक ने कहा कि मानवता की सेवा ही रोटरी इंटरनेशनल का मुख्य ध्येय है। रोटरी क्लब 119 वर्षों से समाज के दीन-दुखियों के कल्याण की दिशा में सेवारत है, और अब नया रोटरी सैटेलाइट महिला क्लब भी उसी दिशा में अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर पद ग्रहण अधिकारी रोटरी के आगामी मंडलाध्यक्ष रो. अनीश मलिक की मौजूदगी में उपाध्यक्ष रो.निशा कुमावत, सचिव रो.मालती भाटी, सदस्य के रूप में रो.सरिता सोनी, रो. रेखा कुमावत, रो. रीना कुमार, रो. भारती पाटीदार, रो. सुनीता कुमावत,रो.ज्योति सैनी आदि सदस्यों ने नई कार्यकारिणी की शपथ ली। आगामी कार्यक्रमों व मानव जीवन के दीन-दुखियों के कल्याण में सेवारत रहने का संकल्प लिया। क्लब का कार्य 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता थे।संचालन सीनियर रोटेरियन रो.दिनेश जैन द्वारा किया गया।मुख्यरूप से डीजी रो.रितु ग्रोवर,पीडीजी,गजेंद्र नारंग , डीजीएनडी संस्कार कोठारी, रो.सिम्मी मलिक एवं रो.सार्थिका नारंग मौजूद थे।