प्रदेश

लक्ष्य यदि स्पष्ट है तो दूरी मायने नहीं रखती- डॉ. अग्रवाल, “प्रबंध-कॅरियर परीक्षाओं पर हुआ विशेष प्रशिक्षण का आयोजन”

महावीर अग्रवाल

 

मन्दसौर  एक अप्रैल ;अभी तक;    ‘कैट’, ‘मैट’ और ‘नेट’ परीक्षाओं के लिए अभी आपके पास समय है लेकिन एम.बी.ए. यदि टॉप इंस्टिट्यूट से करना चाहते हैं तो यह सोच कर  बैठना उचित नहीं होगा,अपितु आज से ही तैयारी करनी होगी।आपका लक्ष्य यदि स्पष्ट है तो दूरी मायने नहीं रखती l

    उक्त विचार स्थानीय राजीव गांधी शासकीय पी.जी. महाविद्यालय,मन्दसौर में वाणिज्य प्राध्यापक एवं प्रबंध विभाग के निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से कहे।आप विवेकानंद कॅरियर योजना के दृष्टिपत्र अंतर्गत आवंटित कार्यक्रम ‘ कैट ‘, ‘मैट ‘ एवं ‘ नेट ‘ के प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जो हार नहीं सकता है वह जीत भी नहीं सकता। अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने ‘ फ़ैल’- फर्स्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग , ‘ एंड ‘ ‘ – एफर्ट नेवर डाईज , और ‘ नो ‘ – नेक्स्ट ऑपर्च्युनिटी के रूप में प्रत्येक अक्षर का एब्रिविएशन कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य प्रशिक्षक डॉ. रजत जैन ने ‘कैट’ के क्वांटिटेटिव डाटा, इंटरप्रिटेशन (लॉजिकल रीजनिंग) एवं वर्बल एबिलिटी को समझाते हुए कहा कि सफलता का एक ही मंत्र है वह है स्टडी,स्टडी और स्टडी। विषय प्रवर्तन करते हुए प्रोफेसर शालू नलवाया ने मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट – ‘मेट’ की परीक्षा प्रणाली को बताते हुए कहा कि ‘केट’ , ‘मेट’ और ‘सी मेट ‘ के अंतरों को बारिकी से समझकर प्रिप्रेशन करनी होगी । प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रोफेसर बनने के लिए नेट परीक्षा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि विषयों के गहन अध्ययन के साथ ही सबसे पहले आपके हाथ में जो मोबाइल है उसका सही इस्तेमाल करना शुरू कर दें।टाइम मैनेजमेंट करते हुए एफबी, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या गेम्स के स्थान पर आपकी ऊँगलियां जीके ऐप,  डिक्शनरी ,मैथ्स पजल आदि पर जाना चाहिए तभी आप आगे बढ़ेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान उपस्थित फैकल्टी द्वारा किया गया । कॅरियर प्रशिक्षण शाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता कर इसे रोचक एवं ज्ञानवर्धक बताया।

Related Articles

Back to top button