प्रदेश
लाडली बहना योजना: बहनों को अपात्र कर बाहर करने की सरकार की साजिश, आदेश करें रद्द—- प्रेमांशु जैन
मयंक शर्मा
खंडवा १६ दिसंबर ;अभी तक; मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने और नई सरकार में ‘लाडली बहना योजना’ में लाभ लेनी वाली बहनों को अपात्र कर योजना से बाहर करने सरकार साजिश कर रही है। इस संबंध में बीजेपी की नई सरकार ने अपात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना से बेदखल करने का आदेश दिया है। कांग्रेस ने इस आदेश को रद्द करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि- पात्र अपात्र के सरकारी आदेश को प्रदेश सरकार तत्काल रद्द करें। महिला एवं बाल विकास विभाग का आदेश निरस्त करने की मांग की है। नई भाजपा सरकार ने अपात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना से बेदखल करने का आदेश दिया है। कांग्रेस ने मांग की है कि- वंचित करने की बजाय योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाए। संपूर्ण मध्यप्रदेश सहित खंडवा में लाखों महिलाएं अभी भी इस योजना के फायदे से वंचित है। चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश की बहनों को वचन दिया था। चुनाव में भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं से महिलाओं में प्रतिमाह 3000 तक मिलने की उम्मीद बंधी है। सीएम डॉ. मोहन यादव से महिलाओं की उम्मीद नहीं तोड़ने की मांग की गई है।