प्रदेश

लायंस क्लब डायनामिक द्वारा  गुरु पूर्णिमा पर किया गुरुओं का सम्मान

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर लायंस क्लब डायनामिक द्वारा वरिष्ठ गुरुजनों का सम्मान किया गया।
                     क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने इस अवसर पर कहा कि सनातन धर्म में पौराणिक काल से ही जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुरुओं के आशीर्वाद व मार्गदर्शन की महत्ता को धर्म ग्रंथों में प्रतिपादित किया गया है। उन्होंने कहा गुरु द्रोणाचार्य व गुरु वशिष्ठ जैसे महान गुरुओं के समान ही आज के दौर में भी गुरु अपने शिष्यों को निस्वार्थ भाव से उचित मार्ग के लिए दिशा प्रदान करते हैं। सच्चे गुरु वही होते हैं जो अपने शिष्य को अपने से अधिक ऊंचाइयों पर देखकर प्रसन्न होते हैं।
क्लब पीआरओ डॉ चंदा कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती निहार बाला जैन, प्रो डॉ उषा अग्रवाल, श्रीमती चंद्रकांता पुराणिक,को पौधा भेंट कर उनका सम्मान करते हुए क्लब की ओर से उपहार भेंट किए गए।
उन्होंने बताया इन गुरुओं से हजारों बच्चों ने शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर अपने जीवन को उज्जवल बनाया है।  इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष नीता छापरवाल, सुमित्रा चौधरी,मनीषा कटारिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मधुरम पोरवाल ने किया, आभार क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।

Related Articles

Back to top button