प्रदेश

लायंस क्लब ने 38 चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का किया सम्मान

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंदसौर शहर के वरिष्ठ 38 चिकित्सकों का सम्मान किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि त्रिवेणी कार्यक्रम है वृक्षारोपण, चिकित्सकों का सम्मान एवं सीए महानुभावों का सम्मान, यह बड़ा अच्छा योग है। तीनों का अपना-अपना महत्व है। हमारे जीवन में डॉक्टर्स का होना बहुत आवश्यक है। हम कैसे स्वस्थ रहे इसके लिये उनका मार्गदर्शन महत्वपूर्ण है। चिकित्सकों की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत है। बीमार होने पर वे हमें रोग से मुक्त करते है। इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स को बधाई देती हूॅ तथा स्वच्छ मंदसौर, स्वस्थ मंदसौर को आप सार्थक करें।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह नारंग ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप है, हम मंदिर में प्रार्थना करते है, परन्तु जब भी शारीरिक समस्या होती है तब हम चिकित्सक से प्रार्थना करते है कि हमें शीघ्र स्वस्थ कर दे। चिकित्सक समाज की सेवा में निरंतर लगे रहते है। भयंकर बीमारियों में भी उनकी चिकित्सा सफल होती ळै। समाज सेवा में उनकी सेवाएं ऊँचाइयों पर है। उसी तरह हमारे आर्थिक कामकाज में सीए की भूमिका हमें सही सलाह देती है। हमारे कारोबार के अभिन्न अंग है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल एवं सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने किया। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने दिया। तत्पश्चात् निम्न चिकित्सकों का सम्मान किया।
सम्मानित चिकित्सक डॉ. व्ही.एस. मिश्र, लायन डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. के.सी. श्रीमाल, डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. मजहर हुसैन, डॉ. संतोष शुक्ला, डॉ. सुरेश पमनानी, डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी, डॉ. मुकेश माहेश्वरी, डॉ. विमल मेहता, डॉ. सौरभ पाण्डे, डॉ. श्वेता पाण्डे, डॉ. गुंजन मेहता, डॉ. कमलेश पमनानी, डॉ. रश्मि पमनानी, डॉ. प्रियंक चेलावत, डॉ. श्रुति चेलावत, डॉ. यश पामेचा, डॉ. श्रद्धा पितलिया पामेचा, डॉ. विक्रांत भावसार, डॉ. त्रिशांक धाकड़, सीएमएचओ डॉ. जी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. सुशील चिचानी, सीए वीरेन्द्र जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए मयंक जैन, सीए प्रीति जैन, सीए सुशील जैसवानी, सीए तृप्ति मेहता, सीए विकास भण्डारी का सम्मान किया गया। संचालन आशीष मण्डलोई ने किया। लायन सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने आभार व्यक्त किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन हर्षित सोनगरा, मोहित जैन की सेवाएं प्रशंसनीय रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button