प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने ग्राम मेनपुरिया में 100 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ नवंबर ;अभी तक; लायंस क्लब डायनेमिक मंदसौर द्वारा ग्राम मेनपुरिया में 100 बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया तथा इस दौरान बच्चों की संस्कार पाठशाला भी आयोजित की।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्याध्ययन के साथ-साथ हमें भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अनुसरण भी करना चाहिये। हमें आधुनिकता की दौड़ में अपने संस्कारों को छोड़ना नहीं है। आपने कहा कि केवल पैसे और अच्छे स्कूल से मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता है। बल्कि मेहनत और जज्बे से ही बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है। आपने लायंस डायनेमिक संस्था के बारे में बताया कि संस्था सदैव गरीब व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए प्रयासरत रहती है।
इस अवसर पर क्लब सदस्या चित्रा मंडलोई, सीमा जैन, चंद्रकांता पौराणिक, नीलिमा जैसवानी आदि उपस्थित थे। संचालन चन्द्रकांता पौराणिक ने किया एवं आभार चित्रा मण्डलोई ने माना।