प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने हड्डी रोग निदान शिविर का 150 रोगियों ने लिया लाभ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ नवंबर ;अभी तक; लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा ग्राम मेनपुरिया में निःशुल्क हड्डी रोग निदान शिविर का आ योजन किया गया । जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अचल गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर का 150 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ लिया।
इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गर्ग ने बताया कि हड्डी रोग की समस्या अनियमित जीवन शैली और उठने-बैठने व सोने के गलत तरीके से होती है। आपने रोगियों को कैल्शियम व हड्डी संबंधी जांच समय-समय पर कराने की सुझाव भी दिया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीणों, असहाय, बेसहारा, समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाये।
इस अवसर पर क्लब ने नीलिमा जैसवानी, चित्रा मंडलोई, चन्द्रकांता पौराणिक, सीमा जैन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन चित्रा मंडलोई ने किया एवं आभार नीलिमा जैसवानी ने माना।