प्रदेश
लिव इन रिलेशन में रह रही एक युवती की संदिग्ध मौत, आक्रोशित परिजन ग्रामीणो ने थाने का घेराव कर किया चक्काजाम
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 28 सितंबर ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रह रही एक युवती द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने के बाद उसके शव को नर्मदा नदी में फेंकने का सनसनीखेज मामला समाने आया है। ऊन थाने का घेराव के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात्रि थाने के सामने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है।
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि छोटी ऊन निवासी 20 वर्षीय ममता के कहीं चले जाने पर 12 मई को गुमशुदगी कायम की गई थी। उसकी शादी लेकू ग्राम में हुई थी लेकिन वह पति को छोड़कर आ गई थी।
उन्होंने बताया कि वह ऊन निवासी वाहन किराए पर चलाने वाले राहुल वर्मा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। राहुल पूर्व से शादीशुदा है और वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है।
शुक्रवार को ममता के परिजन ने पुलिस थाने में सूचित किया कि उसे धार जिले के निसरपुर स्थित नर्मदा नदी के पुल से फेंक दिया गया है। उन्होंने उसकी हत्या का आरोप लगाया।
थाना प्रभारी गणपत कनेल ने बताया कि इसके बाद राहुल को बुलाकर कड़ाई से पूछता की गई उसने बोला कि वह कल गाड़ी लेकर खरगोन गया था दोपहर में 3:00 बजे लौटा तो ममता फांसी पर लटकी पाई गई थी। इसके बाद उसने घबराहट में अपने जीजा विशाल वर्मा को बुलाया और लाश को निसरपुर ले जाकर नर्मदा नदी में फेंक दिया। उसने बताया कि वह अपने कामकाज में व्यस्त रहने के चलते ममता पर ध्यान नहीं दे पता था और शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल गोताखोरों और एसडीईआरएफ की टीम शव की खोज कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इस बीच ममता के परिजनों ने उचित समय पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने और हत्या का आरोप लगाते हुए उन थाने के सामने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है। चक्का जाम करीब 7:30 बजे समाप्त हुआ.
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने आज रात्रि पत्रकारों को बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन की जांच के उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।