प्रदेश
लॉयन्स इंटरनेशनल 3233ई 2 की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी सभा ‘‘प्रगति’’ आयोजित हुई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० अक्टूबर ;अभी तक; लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई-2 कार्यकारिणी द्वितीय प्रांतीय प्रगति लायंस क्लब अजमेर के आतिथ्य में आयोजित की गई, जिसमे रीजन 12 से सम्भागीय अध्यक्ष विजय पलोड़ ,क्षेत्रिय अध्यक्ष क्षेत्र 1 हस्तीमल जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्र 2 कविता मिंडा,हउज कॉर्डिनेटर एम.जे.एफ. जितेंद्र मित्तल, कैबिनेट सदस्य राजेन्द्र पामेचा, प्रमिला देवड़ा ,लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष राजकुमार पारीख, लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड अध्यक्ष शांतिलाल मारु, वरिष्ठ कैलाश लढ़ा सहित 12 सदस्यों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल फाउंडेशन डायरेक्टर अरुणा ओसवाल, विशेष अतिथि पूर्व लॉयन्स इंटरनेशनल डायरेक्टर वी.के. लाडिया, प्रांतपाल डॉ संजीव जैन, श्यामसुंदर, उपप्रांतपाल प्रथम, रामकिशोर गर्ग उप प्रांतपाल द्वितीय द्वारा स्वागत एवं पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रीजन 12 से 4 नवीन सर मेलविन जोन्स फ़ेलोशिप (एमजेएफ)हेतु विजय पलोड़, हस्तीमल जैन, कविता मिंडा, सिद्धार्थ अग्रवाल को डायमंड पिन लगाकर लॉयन्स इंटरनेशनल फाउंडेशन डायरेक्टर (एलसीआईएफ) अरुणा ओसवाल ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि अभय अरुणा ओसवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लॉयन्स इंटरनेशनल को विश्व मंे सबसे अधिक डोनेशन देने का सम्मान प्राप्त है। विजय पलोड़ ने रीजन 12 की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। आभार कैबिनेट सचिव लायन सुब्रमणि विश्वनाथन ने माना।