प्रदेश
लोकतंत्र के महापर्व का आगाज, केंद्रों में मतदान दल का तिलक से स्वागत
मोहम्मद सईद
शहडोल 18 अप्रैल अभीतक। गुरुवार को मतदान दल के रवाना होने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का शुरू हो गया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए शहडोल जिले में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर, ब्यौहारी एवं जैतपुर में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु गुरुवार को मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में सकुशल पहुंच गये हैं। मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर फूल माला एवं तिलक से स्वागत किया गया।
162 क्रिटिकल मतदान केंद्र
निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार शहडोल जिले के सभी मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और मतदान सांय 6 बजे तक चलेगा। शहडोल जिले में सुचारू मतदान के लिए 966 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले में 162 क्रिटिकल मतदान एवं 143 महिला बूथ बनाए गए है। जिले में कुल मतदाता 787037 जिसमें पुरूष 400608 एवं महिला मतदाता 386417 एवं 12 अन्य मतदाता शामिल है।
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर, एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने शहडोल संभाग के मतदाताओं से 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।
12 वैकल्पिक पहचान पत्र मान्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ भी मतदान कर सकते हैं। वैकल्पिक पहचान पत्र में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र को मान्य किया गया है। इसके साथ-साथ बैंक और डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों तथा विधायकों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक दिव्यांगता आईडी शामिल है।
वरिष्ठों व दिव्यांगों को विशेष सुविधाएं
मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधाए प्रदान की जाएगी। मतदान तक दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को घर से लाने-ले जाने हेतु वाहन तथा मतदान केंद्रों में व्हील चेयर की सुविधा प्रदान की जाएगी, गर्भवती मतदाताओं के बच्चों के लिए पालना घर, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्रवेश में प्राथमिकता, बे्रल लिपि युक्त ईव्हीएम जैसे मतदान केंद्रों में पेयजल, बैठक, शौचालय, व्यवस्था, सांकेतिक भाषा, आदि व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में 143 महिला बूथ बनाए गए है।
कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएम जामोद एवं पुलिस आब्जर्वर केव्ही मोहन राव ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए सी-विजिल कक्ष, कम्यूनिकेशन प्लान व मतदान केंद्रो की वेबकास्टिंग रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं पुलिस आब्जर्वर ने मतदान केंद्रों की निगरानी, चेक पोस्टों की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से हो रही व्यवस्थाओं एवं सी-विजिल में शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।