प्रदेश
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए चंद घंटे शेष, मतदान दल हुए रवाना
मोहम्मद सईद
शहडोल 16 नवंबर ; अभी तक ; मतदान दलों के मतदान केंद्रों के लिए गुरुवार को रवाना होने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गई है। मतदान के लिए अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं। शहडोल के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में सोमवार सुबह से ही भारी चहल पहल रही और मतदान दल अपनी मतदान सामग्री लेकर बारी-बारी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने लगे। अब यही मतदान दल 17 नवंबर अर्थात शुक्रवार को मतदान की सभी प्रक्रिया को केंद्रों में पूर्ण कराएंगे। मतदान की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 4252 कर्मचारियों की तैनाती की गई है इसमें लगभग 1 हजार महिला कर्मचारी हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले की तीनों विधानसभा जयसिंहनगर, जैतपुर और ब्यौहारी में कुल 88 सेक्टर बनाए गए हैं। जबकि जिले में 967 मतदान केन्द्र हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर में 301, जैतपुर में 315 और ब्यौहारी में 351 मतदान केंद्र हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में युवा मतदाताओं की संख्या 32073 है, जिसमें ब्यौहारी के अंतर्गत 11494, जयसिंहनगर के अंतर्गत 11363 और जैतपुर के अंतर्गत 9216 युवा मतदाता हैं जो इस बार अपने मतो का प्रयोग करेंगे।
जानकारी के अनुसार जिले में 7 लाख, 81 हजार 486 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 98 हजार 322 पुरुष तथा 3 लाख 83 हजार 155 महिला मतदाता तथा 9 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। जयसिहनगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख, 55 हजार 939 मतदाता हैं जिनमें 1 लाख 29 हजार 634 पुरुष, 1 लाख 26 हजार 300 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता हैं।
इसी तरह जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 47 हजार 504 मतदाता हैं जिनमें 1 लाख 25 हजार 247 पुरुष तथा 1 लाख 22 हजार 253 महिला मतदाता हैं। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 78 हजार 43 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 43 हजार 441 पुरुष, 1 लाख 34 हजार 602 महिला मतदाता हैं।
17 को सार्वजनिक अवकाश
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्टूमेंट एक्ट),1881 (1881 का क्रंमाक26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 नवम्बर (मतदान दिवस के दिन) मतदान करने के लिए सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ सामान्य अवकाश घोषित किया है।
मतदान करने अवश्य जाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि 17 नवम्बर को मतदान होना है, सभी लोग वोट करें। ई-पिक कार्ड की अनिवार्यता नहीं है। लोकतंत्र के इस महा पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और 17 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने मतदान केन्द्र में अवश्य जाएं।
उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई पी.डब्ल्यू.डी. वोटर है और उसको अगर व्हील चेयर की आवश्यकता है तो सक्षम ऐप की माध्यम से व्हील चेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं।