प्रदेश

वन्य प्राणी के हमले से युवक की मौत,

मयंक शर्मा

खंडवा १३ मई ;अभी तक; जिले की  मांधाता क्षेत्र में नर्मदा किनारे वन्य प्राणी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी है।फिलहाल वन अमले ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मांधाता थाना प्रभारी आनोख सिंह सिंधिया ने बताया कि घटना  ग्राूम कोठी वन परिक्षेत्र की है।यहां रविवार को  मोनी बाबा आश्रम के पास नर्मदा किनारे से अज्ञात जानवर मृतक कल्याण पिता जशवंत निवासी थापना को घसीटकर झाड़ियों में ले गया।यह खबर लोगों में फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।गश्त के दौरान वनकर्मी ने युवक की लाश को झाड़ियों में पड़ा देखा।

सूचना मिलने पर पुलिस व डिप्टी रेंजर आनंदराम खांडेकर मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया।हालांकि विभागीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।इस क्षेत्र ूेंम  तेंदुए और लकड़बग्घे का मूवमेंट बना रहता है, लेकिन विभाग अभी इस बात का पता लगाने में जुटा हुआ है कि हमला किस जानवर ने किया है।शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।प्रथम दृश्यता तो वन्य प्राणी द्वारा मृतक का शिकार करना का प्रतीत हो रहा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच के लिए वन विभाग को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button