प्रदेश

वन्य प्राणी पैंगोलिन भटक कर सड़क पर आया, वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया

आनंद ताम्रकार
बालाघाट १४ अप्रैल ;अभी तक; जिले के वारासिवनी तहसील से 5 किलोमीटर दूर सरंडी गांव में वन्य प्राणी पैंगोलिन भटक कर सड़क पर आ गया टेकचंद पटले नामक ग्रामीण की उस पर नजर पड़ी पहले तो वह उक्त प्राणी को देखकर घबरा गया फिर उसने गांव के कुछ लोगों को उस प्राणी के संबंध में जानकारी दी उसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किए जाने पर उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
                              वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पेंगोलिन नाम का उक्त वन्य प्राणी की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई गई है क्योंकि भीषण गर्मी भूख और प्यास के कारण वह जंगल छोड़ बस्तियों की तरफ आ गया किसी शिकारी की उस पर नजर पड़ने के  पूर्व ही वन विभाग के अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलने के बाद उससे जंगल में छोड़ दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button