प्रदेश
विधायक श्री सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के आतिथ्य में सीसी रोड़ निर्माण व शेड बनाने के कार्य का हुआ भूमिपूजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ मई ;अभी तक; नपा परिषद मंदसौर के द्वारा शनिवार को विधायक निधि से होने वाले दो निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के द्वारा प्रदत्त की गई विधायक निधि की राशि से पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में स्थित श्री राम मंदिर के सामने वाली रोड़ व महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल के परिसर में बनने वाले दो शेडों का िनर्माण किया जायेगा।
विधायक श्री सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित दोनों कार्यक्रमों में भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, नपा लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी भी शामिल हुये। पशुपतिनाथ मंदिर के ब्रीज से लेकर श्री राम मंदिर के सामने होते हुए श्री बंगलामुखी मंदिर तक होने वाले सीसी रोड़ कार्य पर 5.71 लाख रू. व महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में बनने वाले दो शेडों के निर्माण पर लगभग 4 लाख रू. की राशि व्यय होगी। दोनों निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं मिलिन्द व्यास, राजू उपाध्याय, श्रीमती पिंकी नगेन्द्रसिंह चौहान, पार्षद रमेश ग्वाला से भूमिपूजन कराने की नई परम्परा शुरू की। श्री राम मंदिर के सामने वाली रोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल महामंत्री नीतिन ब्रिजवानी, उपाध्यक्ष दिलीप ग्वाला, भाजपा नेता पं. कोमलदास वैष्णव, पं. किशोर शास्त्री, मनोहर बागड़िया, आशादेवी अग्रवाल, विश्वमोहन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजय पंवार, इमरान अब्बासी, सुरेश देवड़ा, अशोक देवड़ा, विजय परदेशी, विनोद बारोलिया, शैलेन्द्र पाठक, जितेनद्र पाण्डेय, राजेन्द्र पाठक, प्रदीप व्यास, राजू रेतुदिया, जगदीश रेठुदिया भी उपस्थित थे। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के कार्यक्रम में प्राचार्य रविन्द्र दवे, पार्षद कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, गोरर्धन कुमावत, संजय गोयल, विद्यालय के स्टॉफगण संजय राजगुरू, गिरवर माली, गोपाल सुनार्थी, गणेशराम आर्य, जयंत तारे, रेणुका आचार्य, अनिल दायमा, राजेश रत्नावत, समाजसेवी राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूॅ जिसे आपका 3 बार जनप्रतिनिधि होने का गौरव प्राप्त हुआ है। मैने पूरा प्रयास किया है कि मंदसौर नगर विकास की रफ्तार में पीछे नहीं रहे। आपने कहा कि पशुपतिनाथ लोक परिसर का डी.पी.आर. की मंजूरी के बाद पशुपतिनाथ मंदिर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर नई छाप छोड़ेगा। शिवना नदी में काश्तकार होटल के नीचे से सीतामऊ फाटक को सीधे जोड़ने के लिये एक छोटी पुलिया को नपा ने मंजूरी दे दी है। इस पुलिया के बनने से यह क्षेत्र और विकसित हो जायेगा।आपने इस अवसर पर नालछामाता क्षेत्र, खिलचीपुरा, चन्द्रपुरा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि विधायक श्री सिसौदिया ने मंदसौर नगर में जहां भी आवश्यकता थी वहां विकास कार्यों के लिये धनराशि दी है। विकास कार्यों के प्रति उनका जो समर्पण व जुड़ाव है उससे नगर का निरंतर विकास हो रहा है।
भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद व विधायक श्री सिसौदिया के सामूहिक प्रयासों से मंदसौर नगर निरंतर महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है। सीसी रोड़ निर्माण कार्य भूमिपूजन का संचालन नीतिन ब्रिजवानी व शेड निर्माण कार्य भूमिपूजन का संचालन संजय राजगुरू ने किया। आभार मनोहर बागड़िया ने माना।
भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद व विधायक श्री सिसौदिया के सामूहिक प्रयासों से मंदसौर नगर निरंतर महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है। सीसी रोड़ निर्माण कार्य भूमिपूजन का संचालन नीतिन ब्रिजवानी व शेड निर्माण कार्य भूमिपूजन का संचालन संजय राजगुरू ने किया। आभार मनोहर बागड़िया ने माना।