प्रदेश
वीर मातादीन अम्बेडकर सेना एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना ने मनाया संविधान दिवस
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ नवंबर ;अभी तक; वीर मातादीन अम्बेडकर सेना एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। दोनों संस्थाओं ने अंबेडकर चौराहा पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर संविधान के नारे लगाए गए। व बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान वीर मातादीन अम्बेडकर सेना के संस्थापक विनोद खेरालिया द्वारा प्रस्तावना पड़ी गई। वीर मातादीन अम्बेडकर सेना के संरक्षक जगदीश कोड़ावत, जिलाध्यक्ष थानसिंह घावरी और राष्ट्रीय वाल्मिकी सेना के जिला अध्यक्ष दीपक दलोर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाये संविधान में भारत के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता पूर्वक जीवन जीने की भावना, समानता और हर नागरिक को गरिमापूर्ण जीवन जीने को महत्व प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर सकल वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर ने भी अपने विचार रखे एवं उन्होंने बताया कि समाज को एकता से रहने और समाज के युवाओं को आगे आकर बाबा साहब की विचारधारा पर चलना चाहिए ।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक मंगल कोठियाना , मुकेश हंस, वीर मातादीन अम्बेडकर सेना के जिला उपाध्यक्ष मनोहर फतरोड़, अजय भाटी, बामसेफ के गोवर्धनलाल परमार, जयेश जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भुज, वीर मातादी अम्बेडकर सेना के जिला सचिव रवि डागर, कोषाध्यक्ष अजय चनाल, जिला महामंत्री विनोद छपरी, संगठन मंत्री भेरुलाल बारवासिया, मीडिया प्रभारी लखन उटवाल,नगर अध्यक्ष शक्ति डागर, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र डागर, ललित कोदली, राहुल डागर, मुकेश राठौड़, एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक सतीश खेरालिया ने माना एवं आभार संगठन के उपाध्यक्ष मनोहर फतरोड ने माना।