प्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला संपन्न, छात्राओं ने जीते पुरस्कार

दीपक शर्मा

पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत युवा सहभागिता प्रोत्साहन-स्वच्छ ट्यूलिप के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पान्डेय उपस्थित रही।

इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के ब्रॉंड एम्वेस्डर एवं पूर्व सीएमओ डी.डी.तिवारी ने कार्यशाला में कचरा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये सूखे, गीले कचरे का प्रबंधन सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौंचालयों को उपयोग के अनुकूल बनाने, घरो में होम कम्पोस्टिंग करने, कॉलेज, स्कूलों में कचरा प्रबंधन के बारे में बताया। इसके बाद छात्राओं से प्रश्न पूछकर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। जिसमें कु. शिवांगी तिवारी ने प्रथम, कु. वेदिका सोनी ने द्वितीय एवं कु. रोशनी प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र/छात्राओं को कचरा प्रबंधन की जानकारी देना एवं अर्बन लर्निंग इंर्टनशिप प्रोग्राम के तहत् स्नातक या उससे अधिक योग्यताधारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण एवं कचरा प्रबंधन के विभिन्न आयामों से जोड़ना है। नगर पालिका परिषद पन्ना को इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत् दो लोगों को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें दो सप्ताह से अधिक समय के लिये स्वच्छ भारत अभियान एवं सूचना शिक्षा संचार संबंधी कार्यों से जोड़ जायेगा। इंटर्नशिप के लिये नियुक्ति पत्र निकाय द्वारा जारी किया जायेगा। जिसकी स्वीकृति एआईसीटी पोर्टल पर 31 मार्च 2024 के पूर्व ली जायेगी। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरजेश शाक्य, नोडल अधिकारी अजीत सिंह धुर्वे ने भी सम्बांधित किया। इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष नरेश पटेल, विनय अवस्थी, श्रीमती नाहिद अख्तर, डॉ. राजेश पाठक, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. फरीद अहमद, स्वच्छता प्रभारी ओम प्रकश खरे, ओ.पी. प्रजापति, आर.एस.लोधी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button