प्रदेश

शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में छात्र छात्राओं ने दान देकर शाला विकास मे किया सहयोग

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ५ दिसंबर ;अभी तक;  शासकीय प्रथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे विगत 4 वर्षो से नवाचारी और सहयोगात्मक कार्यो के साथ-साथ ही पालक शिक्षक और समाज से सहयोग लेकर लगातार शाला मे चित्रमय झलकीया मैदान का समतलीय करण तथा पुरे विद्यालय मे मंनोरजक चित्रकारी तथा एलईडी टीवी, पुस्तकालय और स्टेशनरी सामग्री की उपलब्धता से शाला का तथा छात्र-छात्राओ का सर्वांगीण विकास निरंतर जारी है।

                                        इसी कड़ी मे गिलहरी के समान रामसेतु के निर्माण मे कक्षा 1 से 5 के छात्र छात्राओं ने बाल केबिनेट के सहयोग से एक एक रूपये दस रूपय बीस रूपय पचास रूपय तथा अधिकतम सौ रूपयें देकर 1100 रूपये का महता सहयोग शाला विकास मे दिया है जो अनुकरणी उदाहरण है। बाल सभा के दौरान बाल कैबिनट मे डाईट द्वारा अनुशसीत सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मंदसौर के छात्र अध्यापक गिरधारीलाल तैली तथा छात्र अध्यापिका आचल मालवीय के सहयोग से 1 दिवाल घड़ी, चार पैरपोछ, बाल्टी, मग्गा, चाक, डब्बे, अगरबत्ती, माचिस, टावेल, साबुन, तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री दान की। माह नंवबर में सर्वाधिक दिन उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को हाथ घड़ी प्रथमिक शिक्षक मनीष पारिख द्वारा पुरूस्कार स्वरूप भेंट की गई। साथ ही प्रत्येक कक्षा में पाच बच्चों का सर्वाधिक उपस्थित पर चयन किया गया। जिसमे प्रथम पॉच बच्चो को हाथ घड़ी, तथा द्वितीय तृतिय, चतुर्थ, पंचम को रफ रजिस्टर कॉपी बाल पेन आदि देकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया।

साथ ही दिसंबर माह मे होने वाली अर्दवार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल बाटकर अवगत करवाया गया। साथ ही आगामी दिवस पर वार्षिकोत्सव, खेलकुद, गतिविधिया जैसे गौला फेक, मेंढक रेस, निम्बु रेस, चैयर रेस, चित्रकला, सुंदर लेखन, शुद्ध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का बाल केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। साथ ही स्वरूची भोजन का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मनीष पारिख सर ने किया। अंत में आभार श्रीमति समशिल परिहार ने माना।

Related Articles

Back to top button