प्रदेश
शासन द्वारा नीलगायों को पड़कर नसबंदी की योजना पर विचार किया जा रहा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 15 दिसंबर ;अभी तक; वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल मंदसौर द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित “स्थाई समस्या सरकार कोई भी हो नीलगायों से निजात नहीं” के संबंध में बताया कि जिले में नीलगाय पकड़ने की मांग के संबंध में वरिष्ठों को अवगत कराया गया, जिस पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) मध्य प्रदेश भोपाल से जानकारी प्राप्त हुई कि नीलगायों को कृषि क्षेत्र से पकड़ने की कार्यवाही एवं नसबंदी की योजना पर मुख्यालय स्तर पर विचार किया जा रहा है।
नीलगायों से जनहानि एवं जनघायल के प्रकरणों पर मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के आदेशानुसार विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। फसल नुकसानी मुआवजा राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र के खंड 6 क्रमांक 4 में संशोधन अनुसार भुगतान की कार्यवाही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधान अनुसार राजस्व विभाग द्वारा संपादित की जाती है। वन्य प्राणी के पगमार्ग पहचान के संबंध में क्षेत्रीय वन अमले द्वारा स्थानीय स्तर पर राजस्व विभाग का सहयोग किया जा रहा है।