प्रदेश

शॉट गन के थर्ड ट्रायल हेतु मंदसौर के मनित्वसिंह रावत एवं सुप्रियासिंह चंद्रावत का चयन  

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ मई ;अभी तक;  भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च ट्रॉयल 23-24 में नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोटर्स एसोसिएशन मंदसौर के 2 खिलाड़ी मनित्वसिंह पिता विकाससिंह रावत एवं सुप्रियासिंह पिता विरेन्द्रसिंह चंद्रावत का चयन शॉट गन में थर्ड ट्रायल के लिये हुआ है।  दोनों खिलाड़ियों का ट्रायल 20 मई तक भोपाल में हो रहा है। जहां से सिलेक्शन होने पर उन्हें राज्य शूटिंग एकेडमी भोपाल में प्रवेश मिलेगा जहां उनके पढ़ाई, आवास, ट्रेनिंग आदि की सुविधा शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशिक्षक प्रवीण भण्डारी ने बताया कि भोपाल में ही आयोजित सेकण्ड ट्रायल के लिये प्रदेश से 100 से अधिक चयनित बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था जिसमें से 6 मंदसौर के थे। प्रदेश से कुल 20 खिलाड़ियों का थर्ड ट्रायल के लिये चयन हुआ है जिसमें मंदसौर के दो खिलाड़ी मनित्व सिंह रावत एवं सुप्रियासिंह चंद्रावत ने स्थान प्राप्त किया।
                               इस अवसर पर नियुद्धचार्य श्री नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षक प्रवीण भंडारी, अजयसिंह चौहान, खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा की ओर से खिलाडियों के शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button