प्रदेश
श्री उत्तरमुखी बालाजी मंदिर पर भजन संध्या व महाआरती का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ अप्रैल ;अभी तक; श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वरम् महादेव मंदिर रामघाट मंदसौर पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन किये गये जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया।
मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश सिसोदिया ने बताया कि शनिवार को आयोजित भजन संध्या में हरिहर भक्त मण्डल ने हरिश बारेठ प्रतापगढ़ (राज.) ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि 8 बजे शुरू हुई भजन संध्या देर रात तक चली। भक्ति गीतों एवं भजनों पर उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने नृत्य किया।
रविवार को सायंकाल श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वर महादेव मंदिर में 21 ढोल के साथ महाआरती हुई। महाआरती पश्चात् उपस्थित अतिथिगण ने कन्या पूजन किया उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर तीन छत्री बालाजी के गुरूजी श्री रामकिशोरजी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, नपा सभापति निर्मला चंदवानी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पार्षद गोवर्धन कुमावत, रेखा राजेश सोनी, दीपक गाजवा, बब्बू पमनानी, भावना जयप्रकाश पमनानी, समाजसेवी पं. दिलीप शर्मा, हिम्मत लोढ़ा, कन्हैयालाल सोनगरा, डॉ. अजय व्यास, विनोद मेहता, विनय दुबेला, सुभाष गुप्ता, राजाराम तंवर, डॉ. रमेशचन्द्र व्यास, सहित बड़ी संख्या में धाार्मिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं श्री उत्तरमुखी बालाजी के बड़ी संख्या भक्तगण उपस्थित रहे।