प्रदेश
श्री उत्तरमुखी बालाजी मंदिर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवमेबर ा ;;अभी तक ; श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वरम् महादेव मंदिर रामघाट मंदसौर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसादी का लाभ लिया। आयोजन के दौरान भगवान बालाजी का सांवलियाजी के रूप में आकर्षक श्रृंगार भी किया व मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश सिसोदिया पार्षद ने बताया कि प्रति वर्ष मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस बार भी अन्नकूट महोत्सव में भव्य महाआरती व उसके पश्चात् भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।
सायंकाल श्री उत्तरमुखी बालाजी रामेश्वर महादेव मंदिर में ढोल ढमाकों के साथ महाआरती हुई। महाआरती में अतिथि के रूप में विधायक श्री विपिन जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, पार्षद पार्षद गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा भाटी, सुनीता भावसार, प्रमिला गोयल, समाजसेवी विकास दशोरा, पुलकित पटवा, महेश भावसार, बंटी चौहान, मनोहर नाहटा, महेन्द्र परिहार, रमेश ब्रिजवानी सहित बड़ी संख्या में धाार्मिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं श्री उत्तरमुखी बालाजी के बड़ी संख्या भक्तगण उपस्थित रहे। अतिथियों का मंदिर समिति ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत कियां मंदिर समिति के सदस्य दीपक जैन, रोहन मारोठिया, यश मारोठिया, रवि उटवाल, प्रहलाद सहित सभी वरिष्ठ एवं युवा टीम व बालाजी भक्तों द्वारा अन्नकूट महोत्सव में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिनका कमलेश सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।