प्रदेश

श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ का अधिवेशन जयपुर में, मंदसौर से 60 यात्री सहभागिता करने के लिये बस से हुए रवाना

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २८ सितम्बर ;अभी तक ;   श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ का दो दिवसीय अधिवेशन जो की 28-29 सितम्बर को मालवा मेवाड वागड़ राजस्थान के लगभग 700 श्री संघो का एक अधिवेशन जयपुर नगरी में परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर म.सा. के शिष्य रत्न श्री विश्वरत्नसागर म.सा. की पावन निश्रा में होने जा रहा है, उस अधिवेशन में सहभागिता करने के लिए मन्दसौर शहर व आसपास के संघों से एक बस जिसमें 60 यात्री जयपुर शहर के लिए रवाना हुए। उक्त बस के मुख्य लाभार्थी मंगेश भाचावत, धुलचंद पारसमल महेश मेहता, महेंद्र कुमार सोहनलाल चोरडिया परिवार, सहलाभार्थी श्री राकेश कुमार, आयुष कुमार जैन,. डॉ अरविन्द उत्सव, जैन सुखशांति मेडिकल सीतामऊ, बस को सकुशल यात्रा करवाने के लिए आराधना भवन जैन मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित परम गुरु भगवंत योग रूचि विजय म.सा. ने मंगल पाठ सुनाया।
                                      बस के आयोजक मालवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप डांगी, राष्ट्रीय संघठन मंत्री विजय बम्बोरिया, सुनील जैन बालावत, जिला संयोजक धार्मिक प्रकोष्ठ वीरेंद्र भंडारी के साथ मुख्य अतिथि मूर्तिपूजक जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रेमेद्र चोरडिया, नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री अमित छिंगावत, नवरत्न परिवार सलाहकार बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल जैन बालावत, आराधना भवन श्री संघ के अध्यक्ष दिलीप रांका, रूपचाँद आराधना के सचिव संदीप धीग ने जैन ध्वज दिखाकर बस को रवाना किया और सभी यात्रियों को सकुशल यात्रा करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button