प्रदेश
श्री देवड़ा ने कई गांवों में जनसम्पर्क कर प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिये जनसमर्थन मांगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ नवंबर ;अभी तक; मंगलवार को भाजपा के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने बुढ़ा मण्डल के 23 ग्रामों का जनसम्पर्क किया। श्री देवड़ा ने ग्राम पीर गुराड़िया, आवना काचरिया, इटली, खेजड़ी, चन्द्रपुरा, फतेहपुर, किंतुखेड़ी, गोपालपुरा, तुमड़ी, लोडाखेडा, अडमालिया आबाखेड़ी, आंतरीखुर्द, हिंगोरिया छोटा, सरवानिया, दोबड़ा, अरनिया जटिया, छायन, पाटली, टिडवास, सेसड़ी एवं रूपारेल ग्रामों का जनसम्पर्क किया। श्री देवड़ा के साथ जनसम्पर्क में भाजपा जिला महामंत्री विजय अठवाल, भजपा प्रदेश पिछड़ा मोर्चा मंत्री धीरज पाटीदार, भाजपा बुढा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा, महामंत्री गोविन्द कण्डारा बुढ़ा, सुनील शर्मा मगराना, जिला पंचायत सदस्य संजय रत्नावत, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष बालाशंकर धाकड़, शांतिलाल शर्मा, संदीपसिंह राठौर, सत्यनारायण गुप्ता दोरवाड़ा, रामप्रसाद डांगी, अर्जुन पंडित, तुलसीराम माली छायन, लोकेन्द्र कुमावत, कपिल गरासिया, राजेश पाटीदार बुढ़ा, पदमसिंह राणा सिंदपन, मांगीलाल डांगी, गोरर्धन डांगी टिडवास, उदलसिंह परिहार सिंदपन, बापूलाल गायरी आंतरीखुर्द सहित कई कार्यकर्तागण भी साथ थे। श्री देवड़ा के जनसम्पर्क के दौरान कई गांवों में पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
जनसम्पर्क के दौरान श्री देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 586 करोड़ रू. लागत की पौने दो सौ सड़के बनी है। नई सड़कों के बनने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन के लिये बेहतन सुविधा मिली है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 155 आंगनवाड़ी भवन बने है। जिस पर साढ़े बारह करोड़ रू. की राशि खर्च हुई है। क्षेत्र में 45 सामुदायिक भवन बने है। कुल मिलाकर क्षेत्र में विकास के लिये सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी हे। मल्हररगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 कॉलेज 1 आईटीआई भवन, 2 सीएम राईज स्कूल, 36 हाईस्कूल भवन बने है। जो काम आजादी के बाद कांग्रेस 50 सालों में नहीं करा पाई वह काम हमारी सरकार ने पिछले 18 वर्षों में कराया है। नवगठित मल्हारगढ़ विधानसभा में भाजपा की सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम करती है। वचन पत्र में झूठे वादे व झूठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह कर रही है। 15 माह की कमलनाथ सरकार में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। किसानों को फसल का दाम नहीं मिला। इसलिये लोग इनके बहकावे में नहीं आये और 17 नवम्बर को भाजपा की सरकार बनाने के लिये मतदान करे।