प्रदेश
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में गुरूभक्तों ने श्रृद्धा से मनाया गुरूपूर्णिमा पर्व
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; श्री प्रेम प्रकाश आश्रम मंदसौर दरबार साहिब में श्रृद्धालु गुरुभक्तों ने आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व परम्परागत रूप से भाव भक्ति श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
श्रीमती पुष्पा पमनानी, श्रीमती देवकी कोठारी, पुरुषोत्तम शिवानी एवं गुरुभक्तों ने प्रातःकाल 6 बजे अमृतवेला में सतगुओं के विग्रहों को पंच अमृत से स्नान, नवीन वस्त्र पोशाक पहनाकर नवीन अलंकारो से श्रृगार कर गुरु वंदना कंकु व चंदन का टीका लगाकर पूजा अर्चना की । तत्पश्चात् श्री फल व मिश्री के प्रसाद व परवर अर्पित किये।
शास्त्रों में कहा गया है भगवान के रूठने पर मनुष्य अगर गुरु की शरण में आ जावे तो सतगुरु उसकी रक्षा कर सकता है, किंतु अगर गुरु रूठ जावे तो उसे कहीं शरणं मिलना संभव नहीं है। सतगुरुओं की महिमा अनन्त व अपरंपार है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
श्रावण मास में आठों सोमवार को होगा भगवान श्री पशुपति नाथ का अभिषेक- शिव भगवान को अत्यंत प्रिय सावन माह के आज शुभारम्भ हो रहा है इस वर्ष पुरूषोतम मास याने अधिक मास है। इसमें आठ सोमवार होंगे। आठों सोमवार को श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में मालवा अंचल के विद्वान पंडित श्री उमेश जी जोशी शास्त्री के आचार्य में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्ट धातु की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक आठों सोमवार को प्रातः 5.30 से 8 बजे तक होगा। जो भी श्रद्धालु शिव भक्त परिवार सोमवार को अभिषेक का लाभार्थी बनना चाहता है, वह कृपया संपर्क कर सकता है ।
श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बतलाया कि श्रावण मास के आठांे सोमवार को श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में भगवान श्री पशुपतिनाथ की प्रतिमा का दरबार सजाया जाएगा, जिस पर शिवभक्त जल एवं दूध का अभिषेक कर सकेंगे।
आषाढ़ पूर्णिमा को श्री सत्यनारायण भगवान की मासिक कथा श्रीमती पुष्पा पमनानी ने अपने मुखारविंद से श्रवण करवाई। अंचल में पर्याप्त वर्षा एवं सुख समृद्धि शांति एवं सबकी मुरादें पूर्ण का पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती रेखा हरीश उतवानी ने प्रकट किया।
आषाढ़ पूर्णिमा को श्री सत्यनारायण भगवान की मासिक कथा श्रीमती पुष्पा पमनानी ने अपने मुखारविंद से श्रवण करवाई। अंचल में पर्याप्त वर्षा एवं सुख समृद्धि शांति एवं सबकी मुरादें पूर्ण का पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती रेखा हरीश उतवानी ने प्रकट किया।