प्रदेश
श्री बीसा पोरवाल स्थानकवासी जैन समाज मंदसौर द्वारा नवनिर्मित स्थानक भवन का लोकार्पण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ नवंबर ;अभी तक ; श्री बीसा पोरवाल स्थानकवासी जैन समाज द्वारा अरिहंत नगर कॉलोनी,नाकोड़ा टाउनशिप के पास, धर्म आराधना के लिए स्थानक भवन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण अखिल भारतीय पोरवाल स्थानकवासी जैन सेवा समाज के अध्यक्ष श्री अचल चौधरी इन्दौर, महासचिव श्री पंकज जैन, धार कोषाध्यक्ष श्री दिलीप चौधरी देवास के कर कमलो से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदसौर बीसा पोरवाल स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष सीए.विरेन्द्र जैन, सचिव अजीत जैन एवं संस्थापक अध्यक्ष श् सागरमल जैन (गरोठ वाला) संरक्षक गण ओमप्रकाश पोरवाल, प्रकाश जैन (बड़ोद वाला)सुरेश कुमार जैन (थंबा वाला) विशिष्ट अतिथि शांतिलाल जैन (सुख शांति मेडिकल), राजेंद्र कुमार पोरवाल (रामलाल निहाचंद) ,रमेशचंद्रजी जैन (एचएम) श्री दशपुर बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेंद्र जैन (गोटावाला), सचिव पवन जैन (एचएम) सह सचिव मनीष पोरवाल ज्ञब्, कोषाध्यक्ष पिंकेश जरक एवं इंदौर,धार, शाजापुर, शुजालपुर, देवास आदि अनेक स्थानों से पधारे अध्यक्ष श्री जितेंद्र जैन ,संजय जैन, प्रमोद जैन, विशाल जैन, मनीष जैन, निर्मल जैन, श्रीमति नीता चौधरी अध्यक्ष इंदौर समाज , संगीता चौधरी, नीतिका जैन देवास, बरखा जैन, सरिता जैन धार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
अध्यक्ष अचल चौधरी अध्यक्ष ने लोकार्पण समारोह में कहां की मंदसौर इकाई के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। दान की रकम कितनी दी गई यह महत्वपूर्ण नहीं है किंतु योगदान एवं समर्पण किस-किस का रहा यह महत्वपूर्ण है।
अध्यक्ष अचल चौधरी अध्यक्ष ने लोकार्पण समारोह में कहां की मंदसौर इकाई के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। दान की रकम कितनी दी गई यह महत्वपूर्ण नहीं है किंतु योगदान एवं समर्पण किस-किस का रहा यह महत्वपूर्ण है।
महासचिव पंकजी जैन धार ने कहा कि स्थानकवासी मंदसौर समाज हमारे लिए रोल मॉडल है, लक्ष्मी का सही सदुपयोग करना भी आप जानते हैं। आपने बताया कि स्थानक भवन बनाने से आपको पुण्य लाभ तो मिलेगा ही किंतु यहां जो धर्म आराधना होगी उससे निर्जरा का लाभ भी मिलेगा। समाज के वरिष्ठ जनों से दया एवं आशीर्वाद हमेशा मिलता रहता है।
दशपुर बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेंद्र जैन (गोटा वाला) ने बताया कि मंदसौर का स्थानकवासी समाज धर्म क्षेत्र में अग्रणी है एवं ऊर्जावान अध्यक्ष सीए.विरेन्द्र जैन के नेतृत्व में आज स्थानक भवन का लोकार्पण हुआ है। श्री दशपुर वीसा पोरवाल समाज का भूमि पूजन 1 नवंबर 2015 को आपके अध्यक्षीय कार्यकाल में हुआ था मैं आपके साथ सचिव पद पर था। उस समय भी स्थानकवासी समाज को 3 वर्ष के लिए मनोनीत किया गया था किंतु एक वर्ष प्रशासनिक प्रक्रिया में पूर्ण हो गया दूसरा एसटी एवं नोटबंदी की भी हमें त्रासदी झेलना पड़ी। इन सभी समस्याओं के बावजूद भी हमने रिसोर्ट को एक मूर्त रूप देने का प्रयास किया था। किंतु कार्यकाल पूर्ण होने से बाद में आगामी अध्यक्षगण के सानिध्य में निरंतर निर्माण कार्य जारी रहा। लेकिन कोरोना की त्रासदी के चलते समाज के अध्यक्ष श्री मुकेश जैन (एमआरसी) के निधन से कार्य की गति में थोड़ी रुकावट आई। अब पुनः पूर्ण विश्वास के साथ समाज ने मुझे ओर मेरी पूरी कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा है, सभी के सहयोग से इस रिसोर्ट को प्रारंभ करना है। यही भावना मेरी, मेरी पूरी टीम की ओर समाज जनो की भी है।
पोरवाल स्थानकवासी मंदसौर समाज के अध्यक्ष सीए.विरेन्द्र जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि बहुत वर्षों पूर्व जो सपना हम सभी ने संजोया था वह साकार हो रहा है।भवन निर्माण में हमारे छोटे से छोटे परिवार की भी समर्पण एवं सहयोग रहा है।यह समाज के प्रत्येक सदस्य का हमारे प्रति स्नेह एवं वात्सल्य का परिचायक है। बीसा पोरवाल समाज मंदसौर की अखिल भारतीय बीसा पोरवाल स्थानकवासी जैन सेवा की एक अलग ही प्रकार की छवि है।स्वर्गीय श्री सूरजमल रिन्डा वाला का इस प्रोजेक्ट में मुख्य अर्थ सहयोग रहा है। मात्र आठ माह के अंदर समाज के ठेकेदार नितिन जैन ने इस कार्य को बहुत ही सुविधाजनक,शाताकारी, धर्मध्यान करने के लिए निर्माण कर हमें सुपुर्द कर दिया, और समाज के ही हमारे एक गुप्त दानदाता द्वारा एक पाट, दो चौकी,दो गलीचे एवं 25 कुर्सियां भी समाज को भेंट की है। सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वर्षीतप तपस्वी किरण जैन,सरोज जरक एवं करुणा जैन का अभिनंदन किया गया । समाज के 23 वरिष्ठजन जिनकी आयु 75 से अधिक की हो गई, उनका भी हमारे पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। नवकार महामंत्र का पाठ स्मिता पोरवाल ने किया । स्वागत गीत अंजू गरोठवाला ने प्रस्तुत किया । संस्था के सचिव अजीत जैन (थंबावाला) ने सहयोग राशि जिनसे प्राप्त हुई उनके नाम एवं राशि की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अजय गरोठवाला, प्रवक्ता संजय जैन नवकार, संचालक मंडल अशोक जैन प्रेस, जिनेंद्र उकावत, सी ए अंकुश जैन, राजेंद्र पोरवाल भावगढ़ वाले, उमेश जैन, कपिल जैन गरोठवाला, अंशुल भावगढ़ वाला, दिनेश जैन गरोठवाला एवं अन्य संघ सदस्य सदस्याएं युवा वर्ग व बच्चे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजलि जैन गोटावाला ने किया व आभार उपाध्यक्ष प्रवीण ऊकावत ने माना।
पोरवाल स्थानकवासी मंदसौर समाज के अध्यक्ष सीए.विरेन्द्र जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि बहुत वर्षों पूर्व जो सपना हम सभी ने संजोया था वह साकार हो रहा है।भवन निर्माण में हमारे छोटे से छोटे परिवार की भी समर्पण एवं सहयोग रहा है।यह समाज के प्रत्येक सदस्य का हमारे प्रति स्नेह एवं वात्सल्य का परिचायक है। बीसा पोरवाल समाज मंदसौर की अखिल भारतीय बीसा पोरवाल स्थानकवासी जैन सेवा की एक अलग ही प्रकार की छवि है।स्वर्गीय श्री सूरजमल रिन्डा वाला का इस प्रोजेक्ट में मुख्य अर्थ सहयोग रहा है। मात्र आठ माह के अंदर समाज के ठेकेदार नितिन जैन ने इस कार्य को बहुत ही सुविधाजनक,शाताकारी, धर्मध्यान करने के लिए निर्माण कर हमें सुपुर्द कर दिया, और समाज के ही हमारे एक गुप्त दानदाता द्वारा एक पाट, दो चौकी,दो गलीचे एवं 25 कुर्सियां भी समाज को भेंट की है। सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वर्षीतप तपस्वी किरण जैन,सरोज जरक एवं करुणा जैन का अभिनंदन किया गया । समाज के 23 वरिष्ठजन जिनकी आयु 75 से अधिक की हो गई, उनका भी हमारे पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। नवकार महामंत्र का पाठ स्मिता पोरवाल ने किया । स्वागत गीत अंजू गरोठवाला ने प्रस्तुत किया । संस्था के सचिव अजीत जैन (थंबावाला) ने सहयोग राशि जिनसे प्राप्त हुई उनके नाम एवं राशि की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अजय गरोठवाला, प्रवक्ता संजय जैन नवकार, संचालक मंडल अशोक जैन प्रेस, जिनेंद्र उकावत, सी ए अंकुश जैन, राजेंद्र पोरवाल भावगढ़ वाले, उमेश जैन, कपिल जैन गरोठवाला, अंशुल भावगढ़ वाला, दिनेश जैन गरोठवाला एवं अन्य संघ सदस्य सदस्याएं युवा वर्ग व बच्चे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजलि जैन गोटावाला ने किया व आभार उपाध्यक्ष प्रवीण ऊकावत ने माना।