प्रदेश

सक्रांति पर्व पर लायंस डायनेमिक ने आंगनवाड़ी में बच्चों को पोषक आहार वितरित किया

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ जनवरी ;अभी तक;  लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने स्थानीय जगतपुरा में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में छोटे बच्चों को पोषक आहार, तिल गुड़, चना और बिस्किट का वितरित किया गया साथ ही संस्कार कार्यशाला भी आयोजित की । इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की तथा क्लब द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
                                        इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बच्चो को कहा कि शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान होना भी जरूरी है। आजकल स्कूलों में किताबी ज्ञान तो दिया जाता है लेकिन भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से बच्चों को अछूता रखा जाता है। आपने बच्चों से कहा कि अपने परिवार व शिक्षकों द्वारा दिये गये संस्कारों को ग्रहण करे ये आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, चंद्रकांता पौराणिक, नीलिमा जैसवानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बच्चे एवं उनके पालक उपस्थित थे। संचालन चन्द्रकांता पौराणिक ने किया एवं आभार नीलिमा जैसवानी ने माना।

Related Articles

Back to top button