प्रदेश
सक्षम जिला इकाई मंदसौर द्वारा दिव्यांग छात्रावास में ठंड से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर वितरण किए
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ दिसंबर ;अभी तक; सक्षम जिला इकाई मंदसौर द्वारा तलाई वाले बालाजी मंदिर परिसर स्थित दिव्यांग छात्रावास में रहने वाले छात्रों को ठंड से बचने के लिए उन्हें ऊनी वस्त्र वितरण किये गये। ये ऊनी वस्त्र स्वेटर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता पोरवाल के द्वारा अपने संगठन की ओर से उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर विशेष रूप से प्रसिद्ध भागवताचार्य परम श्रद्धेय डॉ मिथिलेश मेहता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक श्री दशरथ सिंह झाला, सक्षम मालवा प्रांत के सचिव श्री रविंद्र पांडे, सक्षम जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल उपस्थित रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मिथिलेश मेहता ने दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए महर्षि अष्टावक्र जी की कथा के द्वारा बहुत ही ओजस्वी विचार व्यक्त किये।
सक्षम मालवा प्रांत के सचिव डॉ रविंद्र पांडे ने 31 दिसंबर को नागदा में आयोजित सक्षम के प्रांत अधिवेशन में सभी को आमंत्रित किया। सक्षम का मालवा प्रांत अधिवेशन दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी दिव्यांगजन विशेष रूप से उपस्थित रहे व दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के लोगों से भी आह्वान किया गया।
सक्षम की जानकारी जिलाध्यक्ष अलका अग्रवाल ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सक्षम सचिव श्रीमती निवेदिता नाहर, जिला कोषाध्यक्ष के.जी. उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोधा, श्री निलेश माली, श्रीमती मिना चौहान व दिव्याग छात्रा वास मे रहने छात्र विनोद कुमार प्रजापति, सूरज पाटीदार, राहुल पाटीदार, शंकरलाल बुढ़ाना, आमीन मंसूरी, प्रकाश भाटी, बबलू सिंह, दिलीप कुमार, नारायण गुर्जर, रामलाल मालवीय, किशन राठौड़, सौरभ माली आदि उपस्थित थे । अंत में आभार संस्था जिला सचिव श्रीमती निवेदिता नाहर ने माना।