प्रदेश
सजैस महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ
महावीर अग्रवल
मन्दसौर २३ मार्च ;अभी तक; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा होली मिलन समारोह मनाया। जिसमें महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में भव्य नाटिका, नृत्य, कवयित्री सम्मेलन के अनूठे आयोजित किये साथ ही अनेक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
समारोह में महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर सहित सभी बी.ओ.डी. मेम्बर मंचासीन थे। स्वागत उद्बोधन देते हुए महामंत्री राखी नाहर ने कहा कि सामूहिक आयोजन से आपसी सामंजस्य को बढ़ावा मिलता है। जिस प्रकार महिलाएं अपने परिवार को जोड़ के चलती है उसी प्रकार सामाजिक गतिविधियों में भी एकता दर्शित होती है।
कार्यक्रम में आने वाली सदस्याओं का स्वागत रंग गुलाल लगाकर पद्मा मेहता, सुनिता कोठारी, श्रुति पालरेचा एवं अमिता मुरड़िया द्वारा किया गया। शुरुआत में नवकार नृत्य हितांशी डोसी ने प्रस्तुत किया। प्रकोष्ठ की सभी बीओडी मेम्बर्स द्वारा एक नाटक ‘‘ 23-24 की रंग बिरंगी यादें होली के संग’’ भी प्रस्तुत किया। जिसे सभी ने सराहा। सभी पूर्व महामंत्री को टोपी पहनाकर टाइटल शिक्षा मंत्री मीना जैन सहित बीओडी मेम्बर्स ने प्रदान किये।
इस अवसर पर एक कवयित्री सम्मेलन भी रखा गया जिसमें निकिता कियावत, रंजना जैन, नीता जैन, प्रेमलता मिण्डा, रश्मि पामेचा एवं रितु अग्रवाल ने अपनी कविता प्रस्तुत की। सभी कवयित्री को माला नेहा संजय भंडारी द्वारा पहनाई गई। लक्की ड्रा प्रीति अग्रवाल एवं श्वेता जैन द्वारा निकाला गया। तम्बोला गेम प्रेरणा भंडारी, अर्पणा जैन एवं रीना चण्डालिया द्वारा खिलाया गया।
होली नृत्य शिखा कियावत, निकिता डोसी एवं अंजू गरोठ वाला ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ की सदस्याएं उपस्थित थी। पूर्व महामंत्री शशि मारू, इंदू पंचोली, आशा चौधरी, पुष्पा चेलावत, सुनिता बंडी, इन्द्रा रांका, अंगुरबाला पितलिया, पिंकी राजावत, रश्मि जेतावत, विनिता संघवी, शिखा जैन, पायल जैन, दीपा बाफना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इन्दू पंचोली ने किया व आभार अर्पणा जैन ने माना।
इस अवसर पर एक कवयित्री सम्मेलन भी रखा गया जिसमें निकिता कियावत, रंजना जैन, नीता जैन, प्रेमलता मिण्डा, रश्मि पामेचा एवं रितु अग्रवाल ने अपनी कविता प्रस्तुत की। सभी कवयित्री को माला नेहा संजय भंडारी द्वारा पहनाई गई। लक्की ड्रा प्रीति अग्रवाल एवं श्वेता जैन द्वारा निकाला गया। तम्बोला गेम प्रेरणा भंडारी, अर्पणा जैन एवं रीना चण्डालिया द्वारा खिलाया गया।
होली नृत्य शिखा कियावत, निकिता डोसी एवं अंजू गरोठ वाला ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ की सदस्याएं उपस्थित थी। पूर्व महामंत्री शशि मारू, इंदू पंचोली, आशा चौधरी, पुष्पा चेलावत, सुनिता बंडी, इन्द्रा रांका, अंगुरबाला पितलिया, पिंकी राजावत, रश्मि जेतावत, विनिता संघवी, शिखा जैन, पायल जैन, दीपा बाफना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इन्दू पंचोली ने किया व आभार अर्पणा जैन ने माना।